नाहनः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 जुलाई को नाहन विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. करीब 142 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को नाहन में मीडिया से बात करते हुए दी. इससे पूर्व विधायक ने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों में शहरवारियों की सलामती के मद्देनजर कई जगहों पर आयोजित हवन कार्यक्रमों में शिरकत की.
बिंदल ने बताया कि 28 जुलाई का दिन नाहन के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब दशकों से पीने के पानी के लिए तरस रहे नाहन शहर के लिए 52 करोड़ रुपये की गिरी पेयजल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से 88 करोड़ रुपये के उद्घाटन व 54 करोड़ रुपये के शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एक साथ 13 उद्घाटन व 10 शिलान्यास ऑनलाइन संपन्न करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास समारोह फेसबुक लाइव से होगा, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों को भी संबोधित करेंगे. विधायक ने इन सभी विकास कार्यों के लिए जनता को बधाई दी.
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि नाहन शहर की प्यास गिरी के पानी से बुझेगी और 52.79 करोड़ की गिरी गंगा योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. इसके अलावा कालाअंब व त्रिलोकपुर में 35 करोड़ रुपये के सीवरेज, प्रदूणी सिंचाई योजना, सुकेती-खजूरना सड़क, कांडो-कत्याड सड़क, मालोवाला सड़क, जोगीबन सड़क का उद्घाटन होगा.
इसी प्रकार पर्यटन विभाग का जिला कार्यालय नाहन में खोला जाएगा. युवाओं को इंडोर स्टेडियम मिलेगा. बिजली समस्या समाधान के लिए नया पावर हाऊस लगाया जाएगा साथ ही अनेकों उद्घाटन शिलान्यास पथराला का खाला पुल, खांदा सड़क पर पुल, जाबल का बाग कंड़ईवाला पर पुल का शिलान्यास होगा. इस दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर लंबे समय तक नाहन विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप भी लगाए. साथ ही कहा कि बीजेपी शासन में नाहन विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में राजभवन के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना