नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां सिविल अस्पताल में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल के एक वार्ड की छत से प्लास्टर की मोटी परत एक पेशेंट पर गिरी. हादसे में बुजुर्ग मरीज सहित एक अन्य तिमारदार को चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
अस्पताल में दाखिल मरीज के तिमारदार ने बताया कि अचानक ही छत से प्लास्टर का एक मोटा हिस्सा नीचे आ गया, जिसके चलते सभी सहम गए. हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि छत से प्लास्टर गिरने से 2 को चोटें आई हैं, जिनकी हालत ठीक है.
बता दें कि 50 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से बनी एक बहुत ही बड़ी बिल्डिंग है, जहां पर डेडिकेटिड कोविड अस्पताल चलाया जा रहा है. अन्य बीमारियों का इलाज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में किया जाता है. जहां पर बमुश्किल 30 ही बेड हैं. कई बार तो एक बेड पर 2 पेशेंट एडमिट होते हैं.
हालांकि हाल ही में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहां अस्पताल को 100 बेडिड करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन यहां पर पुरानी बिल्डिंग में इस तरह की घटना कहीं न कहीं अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ लोगों की चिंता भी जरूर बढ़ा देती है. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें : वींकेड पर पर्यटन नगरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के खिले चेहरे