नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के तहत एक ऑल्टो कार (alto car accident) के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा राजगढ़ पुलिस थाना के तहत खैरी के समीप भनोग क्षेत्र में पेश आया. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे आल्टो कार नंबर एचपी 18 सी-2282 भनोग के समीप खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 39 वर्षीय व्यक्ति चमन सिंह पुत्र हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया गया.
हालत गंभीर होने के कारण उसे राजगढ़ से सोलन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. हादसे के समय चमन सिंह ही कार चला रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मृतक व्यक्ति गांव गूगल पन्याली तहसील ददाहू का रहने वाला था. उधर, राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- शिमला में पानी की किल्लत, कांग्रेस ने साधा निशाना, शहरवासियों को झूठे सपने दिखाने के लगाए आरोप
ये भी पढ़ें- ऊना के पंजोआ में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत...30 घायल
ये भी पढ़ें- चीन में हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737 विमान, 133 लोग थे सवार