ETV Bharat / city

नाहन बंद के दौरान डीएलएड (सीईटी) की परीक्षा दे सकेंगे उम्मीदवार, शहर के भीतर जाने की नहीं होगी अनुमति

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, इस दौरान डीएलएड (सीईटी) की परीक्षा उम्मीदवार दे सकेंगे, लेकिन उन्हें शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

dc sirmaur on deled exam
dc sirmaur on deled exam
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:35 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं.

लिहाजा जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर बंद के दौरान डीएलएड (सीईटी) की परीक्षा उम्मीदवार दे सकेंगे, लेकिन उन्हें शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि डीएलएड (सीईटी) सत्र 2020-22 की रविवार यानी 19 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों को उपस्थित होने की अनुमति है.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक डीएलएड सीईटी सत्र 2020-22 की परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय शमशेर छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आयोजित की जानी है.

डीसी सिरमौर ने कहा कि उक्त परीक्षा में उम्मीदवारों को उनके अभिभावकों के साथ कल सुबह 9 बजे से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी और जैसे ही परीक्षा समाप्त होती है, वह सीधे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि कोरोना वारयस के एक साथ 10 मामले सामने आने के बाद नाहन शहर को 21 जुलाई सुबह 7 बजे तक पूरी तरीके से सील किया गया है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग चंबा की पहल, ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित बच्चों को दिए जाएंगे नोट्स

ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं.

लिहाजा जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर बंद के दौरान डीएलएड (सीईटी) की परीक्षा उम्मीदवार दे सकेंगे, लेकिन उन्हें शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि डीएलएड (सीईटी) सत्र 2020-22 की रविवार यानी 19 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों को उपस्थित होने की अनुमति है.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक डीएलएड सीईटी सत्र 2020-22 की परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय शमशेर छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आयोजित की जानी है.

डीसी सिरमौर ने कहा कि उक्त परीक्षा में उम्मीदवारों को उनके अभिभावकों के साथ कल सुबह 9 बजे से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी और जैसे ही परीक्षा समाप्त होती है, वह सीधे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि कोरोना वारयस के एक साथ 10 मामले सामने आने के बाद नाहन शहर को 21 जुलाई सुबह 7 बजे तक पूरी तरीके से सील किया गया है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग चंबा की पहल, ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित बच्चों को दिए जाएंगे नोट्स

ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.