शिलाई/सिरमौर: रोनहाट बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गलवान घाटी में शहीद जवानों श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शव यात्रा निकालकर बस स्टैंड पर पुतला जलाकर अपना रोष प्रकट किया.
वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व बीजेपी विधायक बलदेव सिंह तोमर ने बताया कि जिस प्रकार से चीन की सेना ने भारत के निहत्थे वीर जवानों पर धोखे से प्रहार किया है. ये बहुत ही निंदनीय है. चीन ने ऐसा करके पूरे विश्व को अपनी कायरता का प्रमाण दिया है. इस मौके पर बलदेव सिंह तोमर ने सभी देशवासियों से चीन में निर्मित वस्तुओं का त्याग करने की अपील की है.
बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसको लेकर देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
इस मौके पर सिरमौर जिला के बीजेपी उपाध्यक्ष गुमान पोजटा, शिलाई बीजेपी मंडल के महामंत्री हरी सिंह ठाकुर, गंगा राम सिंगटा, सुरेंद्र राणा, मान सिंह सिंगटा, लायक राम मंगेट, मियां मोहर सिंह, राकेश ठाकुर, नरेश शर्मा, मोहन सिंह चौहान, खजान सिंह राणा, दया राम शर्मा, प्रताप सिंह, रतन पोजटा सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे.
ये भी पढ़ें : टैक्सी स्टैंड की जमीन पर महिला ने की बाड़बंदी, यूनियन ने डीसी से लगाई मदद की गुहार