शिलाई: उत्तराखंड और हिमाचल की सरहद पर बहने वाली टोंस नदी में सियासु के समीप शिलाई के एक प्रसिद्ध व्यापारी के डूबने का समाचार मिला है. लापता व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे शिलाई के प्रसिद्ध व्यापारी व शिलाई बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी अपने दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने उतरे थे और अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूर्यास्त तक क्षेत्र के करीब 300 लोगों और प्रशासन की टीमों ने टोंस नदी के दोनों छोर में लापता व्यक्ति की तलाश की लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया. प्रशासन व ग्रामीणों की कई टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं. प्रशासन आपदा प्रबंधन और ग्रामीणों की टीम बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष की तलाश कर रही है.
शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. महेंद्र सिंह नेगी शिलाई के एक प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध कारोबारी होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. समूचा क्षेत्र इस घटना की जानकारी के बाद से स्तब्ध है और सभी लोग उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बाहर से ऊना लौटे 2 श्रमिक निकले कोरोना संक्रमित, सैकड़ों लोगों से हुआ संपर्क