ETV Bharat / city

नाहन में BJP किसान मोर्चा की हुई बैठक, हर बूथ पर तैनात होंगे 10 किसान प्रहरी - कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष

जिला सिरमौर की बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक नाहन में की गई. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए बलदेव भंडारी ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मोर्चा हर बूथ पर 10 किसान प्रहरी नियुक्त करेगा, जोकि जन-जन तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाएंगे.

BJP Kisan Morcha meeting
BJP Kisan Morcha meeting
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:39 PM IST

नाहनः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला सिरमौर की बैठक मंगलवार को नाहन में कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित किसान मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान जहां किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मोर्चा हर बूथ पर 10 किसान प्रहरी नियुक्त करेगा, जोकि जन-जन तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाएंगे.

मीडिया से बात करते हुए कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर बूथ पर किसान मोर्चा द्वारा 10-10 किसान प्रहरी नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि बहुत से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं होती, लिहाजा यह किसान प्रहारी किसानों तक केंद्र व प्रदेश सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे.

भंडारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ऐसी बहुत सी योजनाएं है, जिनसे किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2-2 हजार की राशि डालने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

इस दौरान कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कोरोना काल में केंद्र सहित प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही किसानों से जुड़ी हरेक समस्या के जल्द समाधान के लिए किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस बिलासपुर का प्रर्दशन, रस्सी से गाड़ी खींचकर जताया विरोध

नाहनः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला सिरमौर की बैठक मंगलवार को नाहन में कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित किसान मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान जहां किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मोर्चा हर बूथ पर 10 किसान प्रहरी नियुक्त करेगा, जोकि जन-जन तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाएंगे.

मीडिया से बात करते हुए कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर बूथ पर किसान मोर्चा द्वारा 10-10 किसान प्रहरी नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि बहुत से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं होती, लिहाजा यह किसान प्रहारी किसानों तक केंद्र व प्रदेश सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे.

भंडारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ऐसी बहुत सी योजनाएं है, जिनसे किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2-2 हजार की राशि डालने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

इस दौरान कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कोरोना काल में केंद्र सहित प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही किसानों से जुड़ी हरेक समस्या के जल्द समाधान के लिए किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस बिलासपुर का प्रर्दशन, रस्सी से गाड़ी खींचकर जताया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.