पांवटा: सिरमौर जिले के विकासखंड पांवटा के बस स्टैंड के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश (Bike theft in Paonta Sahib) चुरा ले गए हैं. इस पूरी वारदात का वीडियो बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी मुताबिक हरीश कुमार वर्मा, पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा, निवासी मैन बाजार से पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस को दी शिकायत में हरीश कुमार वर्मा ने बताया गया कि उनके पास एक काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है, जिसका नंबर HP-17 A 9392 है. उनकी बाइक खराब हो गई थी. जिसके चलते उन्होंने अपनी बाइक बस अड्डे के पास खड़ी कर दी थी. वहीं, जब वो वापस लौटे, तो उनकी बाइक वहां पर नहीं थी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib) ने बताया कि कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जल्द चोर को पकड़ा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी जीप, चालक की मौत