पांवटा साहिब: उपमंडल के सतौन में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे आगामी दो दिनों तक शाखा को लेन-देन के लिए पूर्णता बंद कर दिया गया है.
सतौन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी रखने और मुंह में मास्क लगाने को लेकर जागरुक किया गया. साथ ही बैंक कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है और सभी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है.
बता दें कि जिला सिरमौर में रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों के अंदर डर भी नजर आ रहा है. जिला सिरमौर में कोरोना के 31 नए केस सामने आए थे, जिसमें से 24 मामले पांवटा साहिब से हैं.
प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में 350 के करीब कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, दस से ज्यादा लोगों को मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आकंड़ा 6886 पहुंच गया हैं. इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिले में 1574, कांगड़ा जिले में 1024 और सिरमौर जिले में 1023 मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कौलांवालाभूड पीएचसी में लगी आग, दवाइयों सहित लाखों का नुकसान