नाहन: हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल (The Great Khali joins BJP) हुए हैं. दरअसल ग्रेट खली सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) में शिलाई विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव अटकलें लगाई जा रही है.
ऐसे में ग्रेट खली के भाजपा परिवार में शामिल होने से शिलाई भाजपा में मची खलबली मची है. लिहाजा मंगलवार को नाहन पहुंचे राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर (Baldev Tomar reaction on The Great Khali) ने ग्रेट खली की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ी बात कही. मीडिया से बातचीत करते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि वैसे तो ग्रेट खली का पूरा परिवार पहले से ही भाजपा में शामिल है. पिछली बार खली के भाई की धर्मपत्नी भी बीजेपी समर्थित प्रधान रही. अब ग्रेट खली का जिस तरह से पार्टी में विलय हुआ है, उससे निश्चित रूप से देश भर में उसका लाभ मिलेगा.
बलदेव तोमर ने कहा कि इस वक्त पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) में भी पार्टी को उनका बड़ा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिलाई विधानसभा क्षेत्र (Shillai Assembly Constituency) सहित हिमाचल में भी बड़ा लाभ मिलेगा. बलदेव तोमर ने खली के भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से रेसलिंग के क्षेत्र में ग्रेट खली ने दुनिया भर में नाम चमकाया है, उसी तर्ज पर राजनीति के क्षेत्र में भी उनका नाम बहुत आगे जाएगा और उसका लाभ भाजपा को भी मिलेगा.
आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ग्रेट खली के चुनावी मैदान (The Great Khali joining BJP) में उतरने की अटकलों के पूछे सवाल पर बलदेव तोमर ने कहा कि यह फैसला पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर करती है और जो फैसला पार्टी यहां के लिए करेगी, वह मान्य होगा, क्योंकि वह पार्टी के सिपाही है और पार्टी के लिए ही कार्य करते हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों के साथ पार्टी शिलाई विधानसभा में जीत दर्ज करेगी,.
ये भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने BJP के साथ शुरू किया सियासी सफर, हिमाचल से है गहरा नाता
बलदेव तोमर ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार के 4 साल के कार्यकाल में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में इतना अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिसका लाभ आने वाले 50 सालों तक क्षेत्र को मिलेगा. इस दौरान विधायक बलदेव तोमर ने वर्तमान सरकार में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को भी मीडिया के समक्ष रखते हुए इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: सड़कों की गुणवत्ता से न करें समझौता, मौके पर जाकर अधिकारी खुद करें निरीक्षण: सांसद सुरेश कश्यप