राजगढ़: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सानिया दीदग में आयुष बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के 77 बच्चों ने भाग लिया. इस बाल मेले में प्रश्नोतरी, चित्रकारी, भाषण और योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
भाषण प्रतियोगिता कुमारी मुस्कान नाम पहला स्थान
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के वर्ग में कुमारी मुस्कान ने पहला स्थान कक्षा 9वीं से 10वीं के वर्ग में कुमारी आस्था ने पहला स्थान और कक्षा 11वीं से 12वीं के वर्ग मे कुमारी पायल प्रथम ने प्रथम स्थान जीता है.
योग प्रतियोगिता में सूरज शर्मा का पहला स्थान
वहीं, योग प्रतियोगिता में सूरज शर्मा कक्षा 11ने पहला, वंश कक्षा 9वी व अमन कुमार कक्षा 7 अपने अपने वर्ग में प्रथम रहे. इसके अलवा चित्रकला प्रतियोगिता में रूद्र प्रताप सिंह कक्षा 8 और संदीप कक्षा 10वीं अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे.
प्रिंसिपल ने कोविड के बारे में दी जानकरी
इसके अलावा सभी बच्चों को प्रिंसिपल राजेंद्र चौहान ने कोविड के बारे में जानकरी दी. साथ ही बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने की तरफ प्रेरित किया. इससे पहले आयुर्वेदिक दीपिका कश्यप ने विश्व की प्राचीन संस्कृति की तरफ लौटने का आग्रह किया.
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का समाधान केवल आयुर्वेद के माध्यम से ही निकला जा सकता है. उन्होंने बताया कि हमें शुरू से ही योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीना चाहिए, ताकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और जीवन स्वस्थ हो सके.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा