ETV Bharat / city

विस अध्यक्ष ने किया दो पुलों का उद्घाटन, बरसात के दिनों में परेशानी से मिलेगा छुटकारा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो पुलों का उद्घाटन किया. साथ ही बताया कि माजरा-सैनवाला-टोकियों-खैरी-गुंगलों सड़क के पुल निर्माण पर सात करोड़ 41 लाख की राशि खर्च होगी. जिसके लिए डीपीआर मंजूरी के लिए भेज दी गई है.

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 6:43 PM IST

Assembly Speaker inaugurates bridge in nahan

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरियाणा के साथ सटी हरिपुरखोल पंचायत की कोदेवाला संपर्क सड़क पर 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो पुलों का उद्घाटन किया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि माजरा-सैनवाला-टोकियों-खैरी-गुंगलों सड़क के पुल निर्माण पर सात करोड़ 41 लाख की राशि खर्च होगी. साथ ही इस कार्य के लिए डीपीआर मंजूरी के लिए भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के धोलाकुआं सब डिवीजन के तहत करीब 25 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें कोदेवाला संपर्क सड़क की टारिंग का कार्य भी शामिल है. इसके अलावा झील बांकावाड़ा सड़क पर 20 लाख खर्च हो चुके हैं और 10 लाख की अतिरिक्त राशि भी जारी कर दी गई है. सड़क पर 70 लाख की लागत से पुल का निर्माण भी किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि यहां कोदेवाला व भगतांवाला ऐसे गांव हैं, जो नदी नालों से सटे हुए हैं और बरसात के दिनों में ग्रामीण पूरी तरह से मुख्य सड़क मार्ग से कट जाते थे. ऐसे में पुलों का निर्माण होने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेंगा. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने कोदेवाला में प्राथमिक शिक्षा खंड माजरा की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरियाणा के साथ सटी हरिपुरखोल पंचायत की कोदेवाला संपर्क सड़क पर 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो पुलों का उद्घाटन किया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि माजरा-सैनवाला-टोकियों-खैरी-गुंगलों सड़क के पुल निर्माण पर सात करोड़ 41 लाख की राशि खर्च होगी. साथ ही इस कार्य के लिए डीपीआर मंजूरी के लिए भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के धोलाकुआं सब डिवीजन के तहत करीब 25 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें कोदेवाला संपर्क सड़क की टारिंग का कार्य भी शामिल है. इसके अलावा झील बांकावाड़ा सड़क पर 20 लाख खर्च हो चुके हैं और 10 लाख की अतिरिक्त राशि भी जारी कर दी गई है. सड़क पर 70 लाख की लागत से पुल का निर्माण भी किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि यहां कोदेवाला व भगतांवाला ऐसे गांव हैं, जो नदी नालों से सटे हुए हैं और बरसात के दिनों में ग्रामीण पूरी तरह से मुख्य सड़क मार्ग से कट जाते थे. ऐसे में पुलों का निर्माण होने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेंगा. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने कोदेवाला में प्राथमिक शिक्षा खंड माजरा की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

Intro:- 7 करोड़ 41 लाख से होगा माजरा-गुंगलों सड़क का सुधार, कई सड़कों की भी जल्द मिलेगी सौगात
नाहन। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हरियाणा के साथ सटी हरिपुरखोल पंचायत की कोदेवाला संपर्क सड़क पर 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो पुलों का उद्घाटन किया। इससे यहां के हजारों ग्रामीणों को बरसात के दिनों में अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। बता दें कि यहां कोदेवाला व भगतांवाला आदि ऐसे गांव हैं, जो नदी नालों से सटे हुए हैं और बरसात के दिनों में यहां के ग्रामीण पूरी तरह से मुख्य सड़क मार्ग से कट जाते थे। ऐसे में पुलों का निर्माण होने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल सकेगा।


Body:इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने कहा कि माजरा-सैनवाला-टोकियों-खैरी-गुंगलों सड़क के सुधार और पुल निर्माण पर सात करोड़ 41 लाख की राशि खर्च होगी। इस कार्य की डीपीआर मंजूरी के लिए भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के धोलाकुआं सब डिवीजन के तहत करीब 25 करोड की राशि के विभिन्न कार्य प्रगति पर है, जिसमें कोदेवाला संपर्क सड़क की टारिंग का कार्य भी शामिल है। टेंडर अवार्ड हो चुका है और इस पर 15 लाख की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क को आगे भगतांवाला तक बनाया जाएगा, ताकि दूरदराज का यह गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ सकें। इसके अलावा झील बांकावाड़ा सड़क पर 20 लाख खर्च हो चुके हैं और 10 लाख की अतिरिक्त राशि भी जारी कर दी गई है। इस सड़क पर 70 लाख की लागत से पुल निर्माण भी किया जाएगा।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष


Conclusion:दोनों पुलों को जनता को समर्पित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कोदेवाला में प्राथमिक शिक्षा खंड माजरा की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 4 शिक्षा जोन के 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.