पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में राजपुरा ब्लॉक की आशा वर्कर ऊर्जा मंत्री से उनके घर में मिलने पहुंचे. उन्होंने अपनी परेशानियों को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष रखी.
आशा वर्करों का कहना है कि कोरोना काल में आशा वर्कर फ्रंट लाइन पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान उनके किए गए कार्यों के आधार पर सरकार को उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए.
ऊर्जा मंत्री से मिली आशा वर्कर्स
गौरतलब है कि आशा वर्करों ने सुरक्षा अभियान में काम करने के लिए मना कर दिया था और अपनी समस्या का समाधान के लिए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा था. आशा वर्कर रविवार को ऊर्जा मंत्री से मिले और ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद अब सोमवार से महिलाएं काम करना शुरू कर देंगे.
ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन
वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि आशा वर्करों की समस्या काफी जायज है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाले विधानसभा सत्र में प्रदेश के सीएम के समक्ष आशा वर्करों की मांग रखी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि आशा वर्करों को पहले 800 रुपये दिए जाते थे तो अब 3500 रुपये दिए जा रहे हैं. प्रदेश के सीएम ने 500 रुपये और बढ़ाने का आश्वासन भी कुछ दिन पहले दिया था तो 4000 रुपये अब आशा वर्करों को आने वाले समय में मिलना शुरू हो जाएगा.
आशा वर्कर्स सोमवार से करेंगी काम
वहीं, आशा वर्करों ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद अब वह सोमवार से काम शुरू करेंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार आशा वर्करों को हित के लिए कोई योजना तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग