नाहन: जिला मुख्यालय नाहन सहित आसपास के गांवों के लिए अच्छी खबर है. बनोग-धारक्यारी-कांसीवाला सड़क निर्माण को सेना ने हरी झंडी दे दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि बरसों से लंबित पड़ी इस सड़क के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. दरअसल मंगलवार को नाहन में सैन्य अधिकारियों व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सैन्य अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को उक्त सड़क निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान की है. इसके बाद अब जल्द ही बनोग-धारक्यारी-कांसीवाला सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा और क्षेत्र के सैकड़ों लोग सड़क सुविधा से जुड़ सकेंगे.
मीडिया से बात करते हुए लोक निर्माण विभाग नाहन के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि (Army permission for construction of Banog Kansiwala road) बनोग-धारक्यारी-कांसीवाला सड़क सालों से लंबित पड़ी थी. क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन भी किए, लेकिन सेना क्षेत्र होने के चलते उक्त सड़क का निर्माण अधर में लटका था. जिला प्रशासन ने भी सेना अधिकारियों से समस्या को लेकर कई बैठके आयोजित की. उन्होंने बताया कि आज एक बैठक पीडब्ल्यूडी व सेना अधिकारियों के बीच आयोजित हुई है, जिसमें सेना ने पीडब्ल्यूडी को बनोग-धरक्यारी-कांसीवाला सड़क को बनाने के लिए अनुमति दे दी हैं.
इसके बाद अब जल्द ही यहां सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बनोग-धारक्यारी-कांसीवाला सड़क बाईपास का भी काम करेगी और नाहन शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी. एक्सईएन अग्रवाल ने बताया कि शिमला जाने वाले सड़क निर्माण के बाद लोग सीधा कांसीवाला से धारक्यारी होते हुए बनोग नेशनल हाईवे नाहन-कुम्हारहट्टी पर निकलेंगे. ऐसे में नाहन शहर में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: मंडी: तहसीलदार बलद्वाड़ा अमर सिंह सस्पेंड, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को गैरकानूनी तरीके से नियमित करने का है आरोप