पांवटा: सिरमौर जिले के विकासखंड शिलाई (Corruption case in shillai block) में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में एक विशेष टीम मंगलवार को शिलाई पहुंचीं. इस दौरान शिलाई ब्लॉक में कथित भ्रष्टाचार के कच्चे चिट्ठे लेकर विधायक हर्षवर्धन चौहान भी जांच टीम के साथ मौजूद रहे. शिलाई विकासखंड में चल रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची एडीसी सिरमौर और उनकी टीम, विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने दफ्तरों में छुपाई गई भ्रष्टाचार की फाइल जांच कमेटी के पास खुद पहुंचाई.
समूचे हिमाचल प्रदेश में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम हो चुके शिलाई विकासखंड में अनियमितताओं की जांच अब शुरू हो गई है. एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता (ADC Sirmaur reached shillai) में एक विशेष टीम को उपायुक्त सिरमौर द्वारा मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. मंगलवार को जांच दल ने शिलाई पहुंच कर स्थानीय विधायक की मौजूदगी में कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर रूपरेखा तैयार की.
इस दौरान शिलाई विकासखंड कार्यालय के दफ्तर से विधायक हर्षवर्धन चौहान को खुद ही सैकडों शिकायतों की फाइलें निकालकर एडीसी सिरमौर तक पहुंचाई. विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद भी शिलाई ब्लॉक में चल रहे भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लॉक कर्मचारियों के द्वारा मनरेगा में भ्रष्टाचार की फाइल को छुपाया जा रहा था, जिसके बाद मजबूरन उन्हें खुद सैकड़ों फाइल निकालकर जांच कमेटी के समक्ष रखनी पड़ी.
विधायक ने बताया कि (MLA Shillai Harshvardhan Chauhan) स्थानीय प्रधान परिषद स्वयं भी इन बातों को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जांच कमेटी द्वारा निष्पक्षता के साथ हर पहलू को जांचा जाएगा और शिलाई विकास खंड (Harshvardhan Chauhan on Corruption case) में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.
विकास खंड शिलाई में कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहे विशेष दल की अध्यक्षा और सिरमौर की अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया की विधायक शिलाई द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत के आधार पर विभिन्न बिंदुओं के अनुसार निरीक्षण की रूप रेखा तैयार की गई है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर जांच के दौरान कोई खामियां सामने आती हैं, तो जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: UNION BUDGET 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने की आम बजट की सराहाना, बोले- मजबूत होगा आधारभूत ढांचा