ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री जमीन पर आकर स्कूलों की हकीकत जानें, बेवजह बयानबाजी से बाज आएं: मनीष ठाकुर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022 ) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां सत्ता हासिल करने में कोई कमी न रह जाए इसलिए कोई भी मौका गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था (education system in Himachal) को लेकर जयराम सरकार को चुनौती दी है. अब आम आदमी पार्टी प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जमीन पर आकर स्कूलों की हकीकत जानें और बेवजह बयानबाजी से बाज आएं.

Manish Thakur on Govind Thakur
हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर मनीष ठाकुर का शिक्षा मंत्री पर आरोप.
author img

By

Published : May 22, 2022, 12:30 PM IST

पांवटा साहिब: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी जंग (education system in Himachal) छिड़ गई है. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता मनीष ठाकुर (Aam Aadmi Party spokesperson Manish Thakur ) ने हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा के दावे की धरतल पर पोल खुल रही है.

मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में बच्चों के लिए अभी तक क्लासरूम नहीं बनाए गए हैं. तीन वर्ष पहले इस स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा मिला है. अभी इस स्कूल में 6 से 12 तक सात कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन स्कूल में सिर्फ चार कमरे हैं और बाकी तीन कक्षाएं बाहर पेड़ के नीचे और बरामदे में लगती है. छात्र गर्मी के मौसम में बाहर बैठ रहे हैं और आने वाले समय में बरसात के मौसम में किस तरह से छात्र स्कूल में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे.

government school in paonta sahib
पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में पढ़ाई करते हुए बच्चे.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार छात्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न करवा पाए, उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक कक्षा में अधिक छात्रों की संख्या होने के कारण भी छात्र कमरों में सही से बैठ नहीं पा रहे हैं. वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे और कोरी घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है. वर्तमान सरकार की शिक्षा के प्रति कोई खास रुचि नहीं रह गई है. स्कूल में शौचालय की हालत भी बहुत दयनीय है.

government school in paonta sahib
पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में बच्चों को पढञाते हुए शिक्षक..

मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. जब शहर के नजदीक में सरकारी स्कूल की ये हालत है (Government School in Himachal) तो दूर-दराज के गांवों में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस सरकार ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है और शिक्षा की बुनियादी सुविधा देने में ये सरकार बिल्कुल असफल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: गोविंद ठाकुर का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों को जांचें

ये भी पढ़ें: शिक्षा को लेकर जंग! मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को दी खुली बहस की चुनौती

पांवटा साहिब: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी जंग (education system in Himachal) छिड़ गई है. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता मनीष ठाकुर (Aam Aadmi Party spokesperson Manish Thakur ) ने हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा के दावे की धरतल पर पोल खुल रही है.

मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में बच्चों के लिए अभी तक क्लासरूम नहीं बनाए गए हैं. तीन वर्ष पहले इस स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा मिला है. अभी इस स्कूल में 6 से 12 तक सात कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन स्कूल में सिर्फ चार कमरे हैं और बाकी तीन कक्षाएं बाहर पेड़ के नीचे और बरामदे में लगती है. छात्र गर्मी के मौसम में बाहर बैठ रहे हैं और आने वाले समय में बरसात के मौसम में किस तरह से छात्र स्कूल में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे.

government school in paonta sahib
पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में पढ़ाई करते हुए बच्चे.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार छात्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न करवा पाए, उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक कक्षा में अधिक छात्रों की संख्या होने के कारण भी छात्र कमरों में सही से बैठ नहीं पा रहे हैं. वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे और कोरी घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है. वर्तमान सरकार की शिक्षा के प्रति कोई खास रुचि नहीं रह गई है. स्कूल में शौचालय की हालत भी बहुत दयनीय है.

government school in paonta sahib
पांवटा साहिब विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरघाट में बच्चों को पढञाते हुए शिक्षक..

मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. जब शहर के नजदीक में सरकारी स्कूल की ये हालत है (Government School in Himachal) तो दूर-दराज के गांवों में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस सरकार ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है और शिक्षा की बुनियादी सुविधा देने में ये सरकार बिल्कुल असफल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: गोविंद ठाकुर का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर बोलने से पहले तथ्यों को जांचें

ये भी पढ़ें: शिक्षा को लेकर जंग! मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को दी खुली बहस की चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.