ETV Bharat / city

बर्फ से ढकी चूड़धार चोटी, जान जोखिम में डालकर पहाड़ी पर चढ़ रहे हैं युवा

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर इन दिनों 7 फीट के करीब बर्फ होने के चलते बेशक प्रशासन द्वारा यात्रा पर रोक लगाई गई है

Churddhar of Sirmour
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 3:36 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर इन दिनों 7 फीट के करीब बर्फ होने के चलते बेशक प्रशासन द्वारा यात्रा पर रोक लगाई गई है, मगर इसके बावजूद कुछ लोग चोटी पर पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार सिरमौर व शिमला जिला प्रशासन द्वारा उपमंडल संगडाह व चौपाल के अंतर्गत आने वाली चूड़धार पर्वत श्रृंखला की यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी नोटिस तीनों रास्तों पर लगाए गए हैं.

वहीं, आगामी 14 अप्रैल तक शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. करीब 12000 फीट ऊंची उक्त पर्वत चोटी पर पिछले कुछ वर्षों में बर्फ और सर्दियों के दौरान चढ़ाई करने वाले कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसी विकट परिस्थितियों के बावजूद उममंडल मुख्यालय संगड़ाह व रेणुकाजी क्षेत्र के बताए गए उक्त युवा चूड़धार पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सोशल मीडिया पर मौजूद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जोकि हाल ही में गत सप्ताह का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इसी दौरान चूड़धार के रास्ते में भटकने वाले कसौली से आए चार युवा चार दिन बाद स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल घर पंहुचे थे.

ये भी पढ़ेःऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से कुल्लू में एक दर्जन सड़कें ठप

नाहनः सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर इन दिनों 7 फीट के करीब बर्फ होने के चलते बेशक प्रशासन द्वारा यात्रा पर रोक लगाई गई है, मगर इसके बावजूद कुछ लोग चोटी पर पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार सिरमौर व शिमला जिला प्रशासन द्वारा उपमंडल संगडाह व चौपाल के अंतर्गत आने वाली चूड़धार पर्वत श्रृंखला की यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी नोटिस तीनों रास्तों पर लगाए गए हैं.

वहीं, आगामी 14 अप्रैल तक शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. करीब 12000 फीट ऊंची उक्त पर्वत चोटी पर पिछले कुछ वर्षों में बर्फ और सर्दियों के दौरान चढ़ाई करने वाले कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसी विकट परिस्थितियों के बावजूद उममंडल मुख्यालय संगड़ाह व रेणुकाजी क्षेत्र के बताए गए उक्त युवा चूड़धार पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सोशल मीडिया पर मौजूद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जोकि हाल ही में गत सप्ताह का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि इसी दौरान चूड़धार के रास्ते में भटकने वाले कसौली से आए चार युवा चार दिन बाद स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल घर पंहुचे थे.

ये भी पढ़ेःऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से कुल्लू में एक दर्जन सड़कें ठप

Intro:नाहन। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर इन दिनों 7 फुट के करीब बर्फ होने के चलते बेशक प्रशासन द्वारा यात्रा पर रोक लगाई गई है, मगर इसके बावजूद कुछ लोग चोटी पर पहुंच रहे हैं।
Body:सिरमौर व शिमला जिला प्रशासन द्वारा उपमंडल संगडाह व चैपाल के अंतर्गत आने वाली चूड़धार पर्वत श्रृंखला की यात्रा पर रोक लगाए जाने संबंधी नोटिस जानकारी के अनुसार तीनों रास्तों पर लगाए गए हैं। आगामी 14 अप्रैल तक शिरगुल महाराज मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। करीब 12000 फुट ऊंची उक्त पर्वत चोटी पर पिछले कुछ वर्षों में बर्फ अथवा सर्दियों के दौरान चढ़ाई करने वाले कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसी विकट परिस्थितियों के बावजूद उममंडल मुख्यालय संगड़ाह व रेणुकाजी क्षेत्र के बताए गए उक्त युवा चूड़धार पहुंचे। सोशल मीडिया पर मौजूद यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जोकि हाल ही में गत सप्ताह का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इसी दौरान चूड़धार के रास्ते में भटकने वाले कसौली से आए चार युवा चार दिन बाद स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल घर पंहुचे थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.