नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के एक निजी नामी शिक्षण संस्थान में पड़ोसी देशों के छात्रों का दाखिला करवाने के नाम पर 82500 रुपये की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार रविंद्र बेनिपाल, दीपक व संदीप को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि ठगी के मामले में 3 आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने इस तरह की ठगी को कहां-कहां अंजाम दिया है. इसके बाद संबंधित थानों को पुलिस के साथ ये जानकारी साझा की जाएगी.
गौर रहे कि शहर में चल रहे एक निजी शिक्षण संस्थान में पड़ोसी देशों के स्टूडेंट्स का एडमिशन करवाने के नाम पर 82 हजार 500 रुपये की ठगी के मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने देहरादून से उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शातिरों ने शिक्षण संस्थान में नेपाल और भूटान देशों से बच्चों का दाखिला करवाने के नाम पर शिक्षण संस्थान के मालिक से ठगी की थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी रविंदर उसके दो अन्य साथी दीपक व संदीप को देहरादून स्थित उनके ठिकानों पर छापे मारकर गिरफ्तार किया गया था.