ETV Bharat / city

नाहन शहर का होगा सौंदर्यीकरण, व्यय होंगे 264 करोड़ रुपये

विश्व बैंक के सौजन्य से नाहन शहर के सौंदर्यीकरण के (Beautification of Nahan city) लिए 264 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद अगले 8 वर्षो तक इसके रख रखाव में अतिरिक्त 159 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. यह जानकारी डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम (DC Sirmaur Ramkumar Gautam Meeting) ने एलएनटी इंजीनियर कंपनी (LNT Engineer Company) के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में डीपीआर की प्रस्तुति के दौरान दी.

Beautification of Nahan city
नाहन शहर का होगा सौंदर्यीकरण
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:44 PM IST

नाहन: विश्व बैंक के सौजन्य से नाहन शहर के सौंदर्यीकरण के (Beautification of Nahan city) लिए 264 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद अगले 8 वर्षो तक इसके रख रखाव में अतिरिक्त 159 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. यह जानकारी डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने (DC Sirmaur Ramkumar Gautam Meeting) एलएनटी इंजीनियर कंपनी के (LNT Engineer Company) सदस्यों द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में डीपीआर की प्रस्तुति के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि इस सौंदर्यीकरण योजना के अतंर्गत नाहन शहर के आसपास की लगभग 47 किलोमीटर सड़कों को विकसित किया जाएगा, जिसमें नगर परिषद की 21 किलोमीटर, लोक निर्माण विभाग की 12 किलोमीटर व पंचायतों की 4 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण शामिल है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों को विकसित करने के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.

डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत नाहन शहर की सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा और पूरे शहर में सौर उर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी (Solar energy street lights in Nahan). इसके लिए लगभग 80 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त नाहन के शहरी क्षेत्र में 73 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग की कमी के मध्यनजर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे. जबकि शहर में 10 अलग-अलग स्थानों पर आधुनिक वर्षा शालिका भी बनाई जाएंगी. डीसी ने कंपनी के अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी के एटीएम स्थापित करने के निर्देश भी दिए (Water ATM installed in Nahan), ताकि लोगों को खेल मैदान, पार्क, अस्पताल व धार्मिक स्थलों पर सस्ते दामों पर साफ पीने योग्य पानी उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें: Constitution Day 2021: IIAS में राष्ट्रीय संगोष्ठी को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया संबोधित

वहीं शहर के शमशानघाट व कब्रिस्तान को सड़क, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा और शहर में ठोस कचरा प्रबन्धन प्रणाली सहित अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे (Public toilets will be installed in city). उन्होंने बताया कि नाहन शहर के कालीस्तान तालाब (Kalistan pond of Nahan city), रानीताल तालाब व रामकुण्डी में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और रामकुण्डी में एक खेल मैदान बनाया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत कांशीवाला सब्जी मण्डी (Kanshiwala Vegetable Market Nahan)के पास 25 बसों की क्षमता वाले बस टर्मीनल का निर्माण किया जाएगा और नाहन शहर के अतंर्गत 6 अलग-अलग स्थानों पर सड़क जक्शन का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में खेल मैदान, पार्क, ओपन जीम, योगा सेंटर बनाने के लिए भी संभावनाए तलाशी जाएगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अध्यक्षा नगर परिषद नाहन श्यामा पुण्डीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंटरनशनेल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, सोलह देशों के सिने सृजन को देखने का मौका

नाहन: विश्व बैंक के सौजन्य से नाहन शहर के सौंदर्यीकरण के (Beautification of Nahan city) लिए 264 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद अगले 8 वर्षो तक इसके रख रखाव में अतिरिक्त 159 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. यह जानकारी डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने (DC Sirmaur Ramkumar Gautam Meeting) एलएनटी इंजीनियर कंपनी के (LNT Engineer Company) सदस्यों द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में डीपीआर की प्रस्तुति के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि इस सौंदर्यीकरण योजना के अतंर्गत नाहन शहर के आसपास की लगभग 47 किलोमीटर सड़कों को विकसित किया जाएगा, जिसमें नगर परिषद की 21 किलोमीटर, लोक निर्माण विभाग की 12 किलोमीटर व पंचायतों की 4 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण शामिल है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों को विकसित करने के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.

डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत नाहन शहर की सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा और पूरे शहर में सौर उर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी (Solar energy street lights in Nahan). इसके लिए लगभग 80 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त नाहन के शहरी क्षेत्र में 73 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग की कमी के मध्यनजर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे. जबकि शहर में 10 अलग-अलग स्थानों पर आधुनिक वर्षा शालिका भी बनाई जाएंगी. डीसी ने कंपनी के अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी के एटीएम स्थापित करने के निर्देश भी दिए (Water ATM installed in Nahan), ताकि लोगों को खेल मैदान, पार्क, अस्पताल व धार्मिक स्थलों पर सस्ते दामों पर साफ पीने योग्य पानी उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें: Constitution Day 2021: IIAS में राष्ट्रीय संगोष्ठी को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया संबोधित

वहीं शहर के शमशानघाट व कब्रिस्तान को सड़क, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा और शहर में ठोस कचरा प्रबन्धन प्रणाली सहित अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे (Public toilets will be installed in city). उन्होंने बताया कि नाहन शहर के कालीस्तान तालाब (Kalistan pond of Nahan city), रानीताल तालाब व रामकुण्डी में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और रामकुण्डी में एक खेल मैदान बनाया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत कांशीवाला सब्जी मण्डी (Kanshiwala Vegetable Market Nahan)के पास 25 बसों की क्षमता वाले बस टर्मीनल का निर्माण किया जाएगा और नाहन शहर के अतंर्गत 6 अलग-अलग स्थानों पर सड़क जक्शन का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में खेल मैदान, पार्क, ओपन जीम, योगा सेंटर बनाने के लिए भी संभावनाए तलाशी जाएगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अध्यक्षा नगर परिषद नाहन श्यामा पुण्डीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंटरनशनेल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, सोलह देशों के सिने सृजन को देखने का मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.