नाहन: सिरमौर के 25 युवाओं ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग (tourist guide training) सफलतापूर्वक पूरी की. यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी (Assistant Tourism Development Officer) राजीव मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि हिमकॉन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए इस ट्रेनिंग का आयोजन जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन (District Tourism Development Office Nahan) में किया गया.
ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं में पर्यटन गतिविधियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था. ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटन व्यवसाय (tourism business) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग में वर्ल्ड ट्रेवल्स के अनुभवी प्रोफेशनल ने इस व्यवसाय की बारीकियां भी समझाई.
इसके अलावा हिमकॉन, पर्यटन विभाग(tourism department), अग्नि शमन, चिकित्सा, उच्च शिक्षा विभागों द्वारा पर्यटन से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं, कानूनों, प्राथमिक चिकित्सा के अलावा क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया गया. इस अवसर पर ट्रेनिंग के सभी प्रतिभागियों को वजीफा और प्रमाण पत्र भी दिए गए.
ये भी पढ़ें: धनतेरस और दीपावली को लेकर शिमला का बाजार हुआ गुलजार, महंगाई का दिख रहा असर
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज, 700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा