नाहन: पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल में शुक्रवार दोपहर बाद एक 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) भेज दिया है.
घटना पांवटा साहिब के गोंदपुर क्षेत्र की है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार, निवासी बिहार के रूप में हुई है, जोकि पांवटा साहिब में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार को उसने फंदा लगा (Sucide Paonta Sahib) लिया. घटना के बाद राकेश को फंदे से उतार कर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के (DSP Paonta Sahib) डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि युवक द्वारा (DSP Veer Bahadur) आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया गया, इसकी पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: KAFAL कैंसर के लिए है रामबाण ! IIT Command Mandi तैयार कर रहा देश का पहला उद्यान
ये भी पढ़ें: पौधों से प्रेम की अनूठी कहानी: रिटायर्ड उपनिदेशक के टेरेस गार्डन में 200 तरह के पेड़-पौधे, बाथरूम में उगा दिए मशरूम