ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल काॅलेज में 2 वेंटिलेटर की सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत - डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल

नाहन मेडिकल काॅलेज में 2 वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कर दी गई है. मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि पीएम रिलीफ फंड के तहत मिले वेटिलेंटर को कोविड आइसोलेशन वार्ड में शुरू कर दिया गया है. फिलहाल गुरूवार से 2 वेंटिलेटर इंस्टाल कर इनका इस्तेमाल किया जा रहा है.

2-ventilator-facility-started-in-nahan-medical-college
नाहन मेडिकल काॅलेज में 2 वेंटिलेटर की सुविधा
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:58 AM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में धूल फांक रहे वेंटिलेटरों पर मचे बवाल के बाद आखिरकार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 2 वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कर दी है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में बीते गुरूवार को ही 2 वेंटिलेंटर शुरू कर दिए गए हैं, जिस पर वर्तमान में कोरोना से गंभीर मरीजों का उपचार चल रहा है.

वेंटिलेटर की सुविधा शुरू

प्रयास किए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछेक और वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कर दी जाए. मेडिकल कॉलेज में 2 वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान करने का दावा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने किया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार वेंटिलेटरों के अलावा पिछले 10 दिनों से बाईपैप मशीन का भी इस्तेमाल हो रहा है, जिसका प्रयोग लगभग वेंटिलेटर की ही तरह किया जाता है.

वीडियो

बाईपैप मशीन का किया जा रहा इस्तेमाल

मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि पीएम रिलीफ फंड के तहत मिले वेटिलेंटर को कोविड आइसोलेशन वार्ड में शुरू कर दिया गया है. फिलहाल गुरूवार से 2 वेंटिलेटर इंस्टाल कर इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले एक बाईपैप मशीन उपलब्ध थी, जिसका पिछले करीब 10 दिनों से इस्तेमाल किया जा रहा है. ये बाईपैप मशीन भी वेंटिलेटर की ही तरह काम करती है.

मरीज के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी

मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मरीज वेंटिलेटर पर है, तो राउंड क्लॉक मरीज के बेहतर उपचार के लिए एक स्टाफ नर्स की जरूरत होती है. एक डॉक्टर के अलावा एक वार्ड ब्वाय व टेक्नीशियन की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब मरीज वेंटिलेटर पर आ जाता है, तो वह खुद स्वयं कुछ नहीं कर सकता. बार-बार मरीज का ऑक्सीजन लेवल देखने सहित उसकी बार-बार मॉनिटरिंग करना बेहद जरूरी हो जाता है. इस बीच मरीज के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखी जाती है.

सीएम ने दिए आउटसोर्स पर स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश

स्टाफ की कमी है. मुख्यमंत्री ने नाहन प्रवास के दौरान आउटसोर्स पर स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश भी दिए हैं. कुछेक वेंटिलेटर जल्द ही इंस्टाल कर दिए जाएंगे, जबकि अन्य की सुविधा स्टाफ उपलब्ध होते ही प्रदान कर दी जाएगी.

बता दें कि पिछले साल पीएम केयर रिलीफ फंड के तहत मेडिकल कॉलेज नाहन को करीब 2 दर्जन वेंटिलेंटर मिले थे, लेकिन यह तब से ही मेडिकल कॉलेज में धूल फांक रहे थे. अब जब कोरोना की दूसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाया है, तो वेंटिलेटरों को शुरू न करने को लेकर जहां विपक्ष सवाल उठा रहा था, वहीं लोगों के बीच भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लगातार किरकिरी हो रही थी.

ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग के साथ अस्पताल भी बढ़ाये सरकार, एचसी ने केंद्र और राज्य सरकार से की रिपोर्ट तलब

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में धूल फांक रहे वेंटिलेटरों पर मचे बवाल के बाद आखिरकार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 2 वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कर दी है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में बीते गुरूवार को ही 2 वेंटिलेंटर शुरू कर दिए गए हैं, जिस पर वर्तमान में कोरोना से गंभीर मरीजों का उपचार चल रहा है.

वेंटिलेटर की सुविधा शुरू

प्रयास किए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछेक और वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कर दी जाए. मेडिकल कॉलेज में 2 वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान करने का दावा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने किया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार वेंटिलेटरों के अलावा पिछले 10 दिनों से बाईपैप मशीन का भी इस्तेमाल हो रहा है, जिसका प्रयोग लगभग वेंटिलेटर की ही तरह किया जाता है.

वीडियो

बाईपैप मशीन का किया जा रहा इस्तेमाल

मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि पीएम रिलीफ फंड के तहत मिले वेटिलेंटर को कोविड आइसोलेशन वार्ड में शुरू कर दिया गया है. फिलहाल गुरूवार से 2 वेंटिलेटर इंस्टाल कर इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले एक बाईपैप मशीन उपलब्ध थी, जिसका पिछले करीब 10 दिनों से इस्तेमाल किया जा रहा है. ये बाईपैप मशीन भी वेंटिलेटर की ही तरह काम करती है.

मरीज के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी

मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मरीज वेंटिलेटर पर है, तो राउंड क्लॉक मरीज के बेहतर उपचार के लिए एक स्टाफ नर्स की जरूरत होती है. एक डॉक्टर के अलावा एक वार्ड ब्वाय व टेक्नीशियन की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब मरीज वेंटिलेटर पर आ जाता है, तो वह खुद स्वयं कुछ नहीं कर सकता. बार-बार मरीज का ऑक्सीजन लेवल देखने सहित उसकी बार-बार मॉनिटरिंग करना बेहद जरूरी हो जाता है. इस बीच मरीज के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखी जाती है.

सीएम ने दिए आउटसोर्स पर स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश

स्टाफ की कमी है. मुख्यमंत्री ने नाहन प्रवास के दौरान आउटसोर्स पर स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश भी दिए हैं. कुछेक वेंटिलेटर जल्द ही इंस्टाल कर दिए जाएंगे, जबकि अन्य की सुविधा स्टाफ उपलब्ध होते ही प्रदान कर दी जाएगी.

बता दें कि पिछले साल पीएम केयर रिलीफ फंड के तहत मेडिकल कॉलेज नाहन को करीब 2 दर्जन वेंटिलेंटर मिले थे, लेकिन यह तब से ही मेडिकल कॉलेज में धूल फांक रहे थे. अब जब कोरोना की दूसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाया है, तो वेंटिलेटरों को शुरू न करने को लेकर जहां विपक्ष सवाल उठा रहा था, वहीं लोगों के बीच भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लगातार किरकिरी हो रही थी.

ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग के साथ अस्पताल भी बढ़ाये सरकार, एचसी ने केंद्र और राज्य सरकार से की रिपोर्ट तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.