मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार दोस्त की शादी में शामिल होने गए तीन युवकों की कुछ स्थानीय लोगों के साथ बहसबाजी हो गई. यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मिलकर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है.
मामला जोगिंदर नगर उपमंडल के तहत आने वाले त्रयाम्बलु गांव का है. दिनेश, सुनील और राकेश यहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होने त्रयाम्बलु गांव गए हुए थे. यहां पर उनकी कुछ स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई. हालांकि मामला वहीं पर शांत करवाने का प्रयास हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने बदला लेने के लिए सड़क पर नाकेबंदी कर दी.
शादी में आई गाड़ियों को रोककर उनकी चैकिंग करने लगे. जैसे ही इन तीन युवकों की गाड़ी वहां पहुंची तो इन्होंने तीनों को गाड़ी से निकालकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि डंडे के प्रहार से सुनील और राकेश वहीं पर बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें जब होश आया तो फिर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके उपरांत परिजन पुलिस थाने में गए और मामला दर्ज करवाकर दिनेश की तलाश शुरू की.
बीती रात को दिनेश का शव घटनास्थल से काफी दूर खड्ड में पत्थरों के बीच से बरामद हुआ. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि जिस युवक को मौत के घाट उतारा गया है उसकी डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी और 2 महीने की छोटी बेटी भी है.
27 वर्षी दिनेश शिमला में आउटसोर्स पर नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में आगामी छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- 4 लाख रे मार्जिन ते जीतणी मंडी लोकसभा सीट: CM जयराम ठाकुर