मंडी: हिमाचल प्रदेश में नौकरियों में क्षेत्रवाद को मौजूदा सरकार बढ़ावा दे रही है और केवल मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को ही नौकरी दी जा रही है. जिससे प्रदेश सहित मंडी सदर के युवाओं में भी भारी रोष है. यह आरोप सदर ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन कुमार ने शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान (Youth congress PC in mandi) लगाए. इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने सरकार के चार वर्षों को भी रोजगार विरोधी बताया है.
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नगर निगम मंडी (Municipal Corporation Mandi) में विभिन्न पदों पर केवल एक ही क्षेत्र विशेष के युवाओं को नौकरी दी गई है, जबकि काबिल होने के बावजूद भी मंडी सदर के युवाओं को नौकरी से वंचित रखा गया. नवीन कुमार ने कहा की आज बेरोजगारी प्रदेश में चरम सीमा पर पहुंच गई है और प्रदेश की मौजूदा सरकार रोजगार देने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि मंडी सदर के विकास में पूर्व में मंत्री रहे पंडित सुखराम और उनके परिवार को अहम योगदान रहा है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मंडी सदर में विकास करवाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. वहीं, युवा कांग्रेस सदर मंडी के अध्यक्ष नवीन ने बताया कि युवा कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा के निर्देशों पर हर बूथ पर युवा कांग्रेस 50 युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाएगी, जिसमें आने वाले चुनावों से पहले सदर में 4 हजार के करीब युवा साथियों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा.
नवीन ने बताया कि आने वाले चुनावों के लिए युवा कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देगी सभी उसके लिए एकजुटता के साथ कार्य करेंगे. वहीं, अनिल शर्मा की कांग्रेस में वापस आने के सवाल के जवाब में नवीन के कहा कि अनिल शर्मा पहले भी कांग्रेस पार्टी में रहे हैं और यदि वे अब भी कांग्रेस मे आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7 बजे शुरू होगा T-20 क्रिकेट मैच, इतने बजे तक ही मिलेगी एंट्री