सरकाघाट/मंडी: पुलिस थाना सरकाघाट में बैरा क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके साथ जबरदस्ती करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपने खेतों में काम कर रही थी तो उस समय गाहर पंचायत का एक व्यक्ति आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे गालियां दी. महिला का आरोप है कि आरोपी ने अश्लील हरकतें भी की और महिला के शोर मचाने पर से उसे जान से मार डालने की धमकी दे कर आरोपी वहां से भाग गया.
महिला ने घर आकर अपने परिजनों को सारी आपबीती बताई और उनके साथ पुलिस में आरोपी के विरुद्ध आकर शिकायत दर्ज कराई. परिजनों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
महिला ने व्यक्ति पर लगाया गलत नीयत से घर में घुसने का अरोप
एक अन्य मामले में थाना सरकाघाट में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि एक व्यक्ति उसके घर में गलत नीयत से घुसा था और बाद में वहां से भाग गया. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़िता शाम को नागरिक अस्पताल सरकाघाट से शाम को अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने घर आई. खाना खाने के बाद जब वह टीवी देख रही थी, तो दूसरे कमरे से आवाज आई. जब टॉर्च की रोशनी से देखा तो एक व्यक्ति नजर आया. पुलिस के आने पर जब दरवाजा खोला गया तो व्यक्ति भाग चुका था. सरकाघाट पुलिस थाना की ओर से मामले की पुष्टि की गई है. पुलिस इन दोनों मामलों में जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं- कुल्लू पुलिस ने 76 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, महिला का करीबी निकला आरोपी शख्स
ये भी पढे़ं- नशे के खिलाफ भोरंज पुलिस की कार्रवाई, 10 ग्राम चिट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार