धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की बहरी पंचायत के थाती बहरी गांव की महिला ने दोपहर करीब दो बजे अपने घर से कुछ ही दूरी पर जाकर खेत में खुद को आग ली, जिससे उसकी मौत हो गई है. महिला की पहचान दमोदरी देवी उम्र 46 साल के रुप में हुई है.
95 प्रतिशत जली महिला
मिली जानकारी के अनुसार ये महिला घर से ही मिट्टी का तेल साथ लेकर गई थी और खेत में अपने आप को आग के हवाले कर दिया. वहीं, जब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो महिला 95 प्रतिशत जल चुकी थी. घटना का पत चलते ही परिजन उसे 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया था.
डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल कहा कि महिला ने खुद को आग लगाई है और करीब 95 प्रतिशत जल चुकी थी. उन्होंने कहा कि महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. और पुलिस आग लगाने के कारणों का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर पुलिस ने 290 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी