सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर का बीएसएल जलाशय जंगली जीव जंतुओं के लिए मौत का कारण बना हुआ है. जलाशय में आज तक सैकड़ों लोग कूदकर अपनी जान दे चुके हैं. वहीं, चारों ओर से खुला जलाशय जीव जंतुओं के लिए मौत का कारण बना हुआ है.
बीबीएमबी की खुली नहर में बहा जानवर
ताजा घटनाक्रम में घनोटु-बग्गी मार्ग पर पाली पुल के समीप बीबीएमबी की खुली नहर के बीच में एक जंगली सूअर गिर गया और जीवन और मौत के बीच जूझता रहा. स्थानीय युवाओं ने सूअर को जलाशय से बाहर निकालने का हर प्रयास किया है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई. स्थानीय युवाओं ने वन विभाग की टीम को सूचित किया लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच पाती अंधेरा होने के कारण सूअर पानी में बह गया.
लोगों ने प्रशासन से जलाशय के किनारे बाड़बंदी करने की उठाई मांग
स्थानीय लोगों ने बीबीएमबी प्रशासन से मांग की है कि जलाशय के किनारे बाड़बंदी की जाए ताकि यहां पर कोई भी अनहोनी ना हो सके. बता दें कि 1976 में स्थापित हुई बीबीएमबी की बीएसएनल नहर में आज तक सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
इसके साथ ही कई मवेशी भी नहर में गिरकर मौत का काल बन चुके हैं, लेकिन बावजूद हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बीबीएमबी प्रशासन नहर के किनारे आज तक बाड़बंदी नहीं करवा पाया जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने की छावनी क्षेत्रों में प्रशासन की सराहना, कहा- राज्य सरकार को मिल रहा बेहतर सहयोग