धर्मपुर/मंडी: गर्मी शुरू होते ही पानी किल्लत लोगों को सताने लगती है. नदी नालों में भी पानी का स्तर कम हो जाता है. ऐसे में प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जल शक्ति विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. जल शक्ति विभाग मंडल भ्राड़ी धर्मपुर ने पानी का दुरुपयोग करने वालों के कनेक्शन काटने के साथ ही उन पर जुर्माने लगाने के निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने यह निर्णय पानी स्कीमों में जलस्तर घटने के बाद लिया है.
जलशक्ति विभाग मंडल भ्राड़ी धर्मपुर के अधिशासी अभियन्ता ई. राकेश पराशर ने बताया कि जलशक्ति विभाग की अधिक स्कीमें सूखने की कगार पर हैं या फिर सूख गई हैं, जिसके कारण लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाना मुश्किल हो गया है.
पानी का दुरुपयोग करने वालों के कटेंगे कनेक्शन
आने वाले समय में यह योजनाएं और प्रभावित हो सकती है. इसलिए विभाग ने यह निर्णय लिया है कि जो व्यक्ति पेयजल का दुरुपयोग जैसे सिंचाई करना, गाड़ी धोना, मकान बनाने में पानी का उपयोग करना, टुलू पंप लगाना इत्यादि का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उनका पेयजल का कनेक्शन काट दिया जायेगा और उस पर से 25 सौ रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा.
सूखने की कगार पर प्राकृतिक जल स्रोत
अधिशासी अभियंता राकेश पराशर ने कहा कि सिंचाई के लिए बहुत योजनाएं है. उसके बावजूद भी कुछ लोग पीने के पानी का सिंचाई के लिए प्रयोग करते है और पेयजल को नष्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार पानी के प्राकृतिक स्रोतों में सूखे की स्तिथि पैदा हो गई है.
पानी का दुरुपयोग रोकने में करें सहयोग
उन्होंने कहा कि सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए और पानी का दुरुपयोग करने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि सभी सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं को आदेश जारी कर दिये है कि वह लगातार फिल्ड में जाकर इस बात का विशेष ध्यान रखें की कि पानी का दुरूपयोग न हो. जो भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
ये बी पढ़ें: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन, डॉ. साधना ठाकुर ने की शिरकत