ETV Bharat / city

PDS व सर्तकता समिति की बैठक आयोजित, महामारी में फंसे 3,045 प्रवासी को दिया गया राशन - अन्त्योदय राशन कार्ड धारक

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में महामारी के दौरान फंसे 3,045 प्रवासी मजदूर परिवारों के 6,566 सदस्यों को आत्म निर्भर भारत योजना के तहत परिवारों के 641 क्विंटल चावल और 33 क्विंटल चना वितरित किया गया है.

PDS Review meeting held in mandi
PDS Review meeting held in mandi
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:16 PM IST

मंडीः जिल मंडी में शुक्रवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सर्तकता समिति की समीक्षा बैठक की आयोजित हुई. बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिला में अप्रैल से जून महीने तक एक लाख 11 हजार परिवारों को 62, 880 क्विंटल चावल और 3,234 क्विंटल काला चने बांटे गए.

डीसी मंडी ने बताया कि जिला में महामारी के दौरान फंसे 3,045 प्रवासी मजदूर परिवारों के 6,566 सदस्यों को आत्म निर्भर भारत योजना के तहत परिवारों के 641 क्विंटल चावल और 33 क्विंटल चना वितरित किया गया है.

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में इस साल फरवरी से जुलाई तक कुल 74,782 मुफत रिफिल वितरित किए गए हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत 18403 रिफिल और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 56379 रिफिल वितरित किए गए.

उन्होंने कहा कि जिला में कुल 27 गैस एजेंसियों के माध्यम से कुल 3,35,565 उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिन परिवारों के पास एलपीजी गैस कनैक्शन नहीं थे, उन्हें मुफत गैस कनेक्शन वितरित कर दिए गए हैं.

योजना शुरू होने के बाद अब तक जिला में 54, 418 गैस कनैक्शन जारी कर दिए गए हैं. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3 लाख 11 हजार 033 राशन कार्ड धारकों को वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है.

अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 18 किलो 800 ग्राम गंदम 3.20 रुपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया जिला में एपीएल श्रेणी के तहत 2,01,836 राशन कार्ड धारक, बीपीएल के 44,795, अंत्योदय अन्न योजना के तहत 27,185 प्राथमिक गृहस्थियों के तहत 37,217 और अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 40 राशन कार्ड धारक हैं.

ये भी पढ़ें- लैंडस्लाइड से चंबा-जोत सड़क पर यातायात ठप, युद्ध स्तर पर मार्ग बहाली में जुटा PWD

ये भी पढ़ें- महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

मंडीः जिल मंडी में शुक्रवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सर्तकता समिति की समीक्षा बैठक की आयोजित हुई. बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिला में अप्रैल से जून महीने तक एक लाख 11 हजार परिवारों को 62, 880 क्विंटल चावल और 3,234 क्विंटल काला चने बांटे गए.

डीसी मंडी ने बताया कि जिला में महामारी के दौरान फंसे 3,045 प्रवासी मजदूर परिवारों के 6,566 सदस्यों को आत्म निर्भर भारत योजना के तहत परिवारों के 641 क्विंटल चावल और 33 क्विंटल चना वितरित किया गया है.

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में इस साल फरवरी से जुलाई तक कुल 74,782 मुफत रिफिल वितरित किए गए हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत 18403 रिफिल और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 56379 रिफिल वितरित किए गए.

उन्होंने कहा कि जिला में कुल 27 गैस एजेंसियों के माध्यम से कुल 3,35,565 उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिन परिवारों के पास एलपीजी गैस कनैक्शन नहीं थे, उन्हें मुफत गैस कनेक्शन वितरित कर दिए गए हैं.

योजना शुरू होने के बाद अब तक जिला में 54, 418 गैस कनैक्शन जारी कर दिए गए हैं. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3 लाख 11 हजार 033 राशन कार्ड धारकों को वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है.

अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 18 किलो 800 ग्राम गंदम 3.20 रुपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया जिला में एपीएल श्रेणी के तहत 2,01,836 राशन कार्ड धारक, बीपीएल के 44,795, अंत्योदय अन्न योजना के तहत 27,185 प्राथमिक गृहस्थियों के तहत 37,217 और अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 40 राशन कार्ड धारक हैं.

ये भी पढ़ें- लैंडस्लाइड से चंबा-जोत सड़क पर यातायात ठप, युद्ध स्तर पर मार्ग बहाली में जुटा PWD

ये भी पढ़ें- महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.