करसोग/मंडी: करसोग में ट्रैफिक समस्या (traffic problem in karsog) से निजात दिलाने के लिए बना बाईपास लोगों के लिए आफत बन गया है. यहां पिछले साल जल शक्ति मंत्री की लताड़ के बाद लोक निर्माण विभाग ने बाईपास तो तैयार कर दिया, लेकिन अब तक पक्की न होने की वजह से बरसात के मौसम में सड़क दलदल में तब्दील हो गई है. जिस कारण कीचड़ में अब वाहन फंसने लगे हैं. शुक्रवार को हुई बारिश से बाईपास में कई गाड़ियां कीचड़ में फंस गई. जिस वजह से वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Karsog) ने एक साल पहले बाईपास तो तैयार कर दिया था, लेकिन हैरानी की बात है कि अब तक सड़क को पक्का करने के लिए जमीनी स्तर पर कोई प्रयास नहीं हुआ है, जिस कारण वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं. अगर समय पर बाईपास को पक्का किया गया होता तो बरसात के मौसम में लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
मंत्री की लताड़ के बाद बना था बाईपास: करसोग बाजार में ट्रैफिक जाम (Traffic jam in Karsog market) न लगे इसके लिए गैस गोदाम से बरल तक बाईपास निकाले जाने की योजना करीब 10 साल पहले तैयार की गई थी, लेकिन सुस्त कार्यप्रणाली की वजह योजना फाइलों में दफन थी. पिछले साल जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Himachal Jal Shakti minister mahender singh thakur) करसोग दौरे पर आए थे. इस दौरान लोगों ने बईपाई निर्माण में हो रही देरी का मामला मंत्री के समक्ष रखा. ऐसे में जल शक्ति मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को खूब लताड़ लगाई थी. जिसके बाद 13 दिनों में ही बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया,जो करीब एक माह में बनकर भी तैयार हो गया.
अब दिक्कत ये है कि विभाग ने बाईपास तो बना दिया, लेकिन अब इसे पक्का नहीं किया जा रहा है. वहीं, सहायक अभियंता छविंद्र शर्मा का कहना है कि खड़ंजा सोलिंग का कार्य दो सप्ताह में शुरू किया जाएगा. इसके लिए टेंडर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क अभी निर्माणधीन है. इसलिए लोग यहां से होकर वाहनों को न ले जाएं.
ये भी पढ़ें: बारिश से भटेड पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद, बहाली के लिए कार्य जारी