ETV Bharat / city

UP पुलिस ने सुंदरनगर में दी दबिश, धोखाधड़ी मामले में वांछित दो युवतियों की तलाश में आई टीम - डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह

सुंदरनगर में सोमवार को यूपी पुलिस ने एक धोखाधड़ी मामले वांछित दो युवतियों की तलाश में दबीश दी. पुलिस स्टेशन वृंदावन में युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 दर्ज किया गया है.

UP police came in sundernagar
UP police came in sundernagar
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:15 PM IST

सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में सोमवार को यूपी पुलिस ने एक धोखाधड़ी मामले को लेकर दबिश दी. वृदांवन पुलिस टीम ने सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कलौहड़ के गांव धनेश्वरी में धोखाधड़ी के मामले वांछित दो युवतियों की तलाश में आई थी.

जानकारी के अनुसार तनिका शर्मा औक कोमल शर्मा दोनों पुत्रीयां अनिल शर्मा गांव धनेश्वरी, सुंदरनगर जिला मंडी पिछले कुछ महीनों से वृंदावन के केशव धाम के एक व्यक्ति से ऑनलाइन चैटिंग करती थी.

बाद में जब इनकी उस व्यक्ति के साथ अच्छी बातचीत हो गई तो दोनों लड़कियां वृंदावन जाकर इनमें से एक लड़की तनिका शर्मा ने उस व्यक्ति से शादी रचा ली. दोनों बहनों ने उस व्यक्ति से 3 लाख नगद और सोने व चांदी के सभी गहने निकाल कर वहां से भाग गई. इस पर पुलिस स्टेशन वृंदावन में युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 दर्ज किया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश के वृदांवन थाने की पुलिस ने सुंदरनगर के धनेश्वरी गांव में दबिश दी थी. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को धनेश्वरी गांव की रहने वाली दो युवतियां वांछित हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां आजकल अपने घर में होम क्वारंटाइन है. गुरबचन सिंह ने कहा कि युवतियों के होम क्वारंटाइन होने की वजह से पुलिस टीम वापस चली गई है.

ये भी पढ़ें- कौल सिंह की बेटी समेत समथर्कों ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग

ये भी पढ़ें- छात्रवृति घोटाले के आरोपी की याचिका HC से खारिज, जांच में एक आरोपी की भूमिका संदिग्ध

सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में सोमवार को यूपी पुलिस ने एक धोखाधड़ी मामले को लेकर दबिश दी. वृदांवन पुलिस टीम ने सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कलौहड़ के गांव धनेश्वरी में धोखाधड़ी के मामले वांछित दो युवतियों की तलाश में आई थी.

जानकारी के अनुसार तनिका शर्मा औक कोमल शर्मा दोनों पुत्रीयां अनिल शर्मा गांव धनेश्वरी, सुंदरनगर जिला मंडी पिछले कुछ महीनों से वृंदावन के केशव धाम के एक व्यक्ति से ऑनलाइन चैटिंग करती थी.

बाद में जब इनकी उस व्यक्ति के साथ अच्छी बातचीत हो गई तो दोनों लड़कियां वृंदावन जाकर इनमें से एक लड़की तनिका शर्मा ने उस व्यक्ति से शादी रचा ली. दोनों बहनों ने उस व्यक्ति से 3 लाख नगद और सोने व चांदी के सभी गहने निकाल कर वहां से भाग गई. इस पर पुलिस स्टेशन वृंदावन में युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 दर्ज किया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश के वृदांवन थाने की पुलिस ने सुंदरनगर के धनेश्वरी गांव में दबिश दी थी. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को धनेश्वरी गांव की रहने वाली दो युवतियां वांछित हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियां आजकल अपने घर में होम क्वारंटाइन है. गुरबचन सिंह ने कहा कि युवतियों के होम क्वारंटाइन होने की वजह से पुलिस टीम वापस चली गई है.

ये भी पढ़ें- कौल सिंह की बेटी समेत समथर्कों ने पद से दिया इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग

ये भी पढ़ें- छात्रवृति घोटाले के आरोपी की याचिका HC से खारिज, जांच में एक आरोपी की भूमिका संदिग्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.