सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार ऐसे मामलों में इजाफा हो रहा है. अब ताजा मामला सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू के तहत नेशनल हाईवे 21 पर पेश आया है. जहां धनोटू चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक नें सड़क किनारे खड़ी एक पंजाब नंबर की कार को टक्कर मार दी (Truck hit a car near Dhanotu Chowk) और उसके बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया. घटना देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में कार मालिक अरिजीत सिंह ने बताया की उसने अपनी गाड़ी नंबर पीबी11सीएन-4626 धनोटू चौक के समीप पर खड़ी की थी, उसी समय एक ट्रक नंबर एचपी69ए-9987 सुंदरनगर की तरफ से तेज रफ्तार से आया और उसकी गाड़ी को टक्कर मार (Dhanotu Chowk in Sundernagar ) दी. जिससे कार को काफी नुकसान हुआ है और हादसे में ट्रक भी सड़क पर पलट गया. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए धनोटू पुलिस थाना (Dhanotu Police station) प्रभारी बोध राज ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: HP Board 12th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी