ETV Bharat / city

रथौन गांव में पाइप फटने से दो महिलाए घायल, कांग्रेस ने लगाए सिंचाई योजना में धांधली के आरोप - मंडी धर्मपुर पेयजल न्यूज

जिला मंडी की बहरी पंचायत के रथौन गांव में पाइप के फटने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है. लोगों ने इसे लेकर गहरा रोष जताया है और विभाग से पाईपों को दुरस्त करने की मांग की है.

water pipes burst in dharampur
water pipes burst in dharampur
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:07 AM IST

मंडी/धर्मपुर: जिला मंडी के बहरी पंचायत के रथौन गांव में पाइप के फटने से बह रहा तेज पानी जमीन के लिए भूस्खलन का कारण तो बन ही रहा था, लेकिन समय के साथ अब यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. गांव में पाईप के फटने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाईपलाईन से पानी इतनी तेज बहाव से निकल रहा है कि निर्माणाधीन कोट-बहरी सडक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इतना ही नहीं, पानी के आवेग में पास बहती सक्रैनखड्ड भी पानी से लबालब भर गई. इसे लेकर लोगों ने भारी रोष जताया है.

लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से इस्तेमाल की गई पाइपें बेहद ही न्यूनतम स्तर की हैं, जो अक्सर फट जाती हैं. उन्होंने कहा कि पाइपों के फटने से पानी के साथ ही जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से ध्वाली उठाऊ जल सिंचाई योजना में धांधली का आरोप लगाया गया है और सरकार से इस योजना के तहत लगाई गई पाइपों की जांच की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- अफीम की अवैध खेती करने वालों पर आनी पुलिस ने कसी नकेल, 2 दिन में नष्ट किये 1455 पौधे

मंडी/धर्मपुर: जिला मंडी के बहरी पंचायत के रथौन गांव में पाइप के फटने से बह रहा तेज पानी जमीन के लिए भूस्खलन का कारण तो बन ही रहा था, लेकिन समय के साथ अब यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. गांव में पाईप के फटने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाईपलाईन से पानी इतनी तेज बहाव से निकल रहा है कि निर्माणाधीन कोट-बहरी सडक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इतना ही नहीं, पानी के आवेग में पास बहती सक्रैनखड्ड भी पानी से लबालब भर गई. इसे लेकर लोगों ने भारी रोष जताया है.

लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से इस्तेमाल की गई पाइपें बेहद ही न्यूनतम स्तर की हैं, जो अक्सर फट जाती हैं. उन्होंने कहा कि पाइपों के फटने से पानी के साथ ही जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से ध्वाली उठाऊ जल सिंचाई योजना में धांधली का आरोप लगाया गया है और सरकार से इस योजना के तहत लगाई गई पाइपों की जांच की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- अफीम की अवैध खेती करने वालों पर आनी पुलिस ने कसी नकेल, 2 दिन में नष्ट किये 1455 पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.