मंडी/धर्मपुर: जिला मंडी के बहरी पंचायत के रथौन गांव में पाइप के फटने से बह रहा तेज पानी जमीन के लिए भूस्खलन का कारण तो बन ही रहा था, लेकिन समय के साथ अब यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. गांव में पाईप के फटने के कारण दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पाईपलाईन से पानी इतनी तेज बहाव से निकल रहा है कि निर्माणाधीन कोट-बहरी सडक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इतना ही नहीं, पानी के आवेग में पास बहती सक्रैनखड्ड भी पानी से लबालब भर गई. इसे लेकर लोगों ने भारी रोष जताया है.
लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से इस्तेमाल की गई पाइपें बेहद ही न्यूनतम स्तर की हैं, जो अक्सर फट जाती हैं. उन्होंने कहा कि पाइपों के फटने से पानी के साथ ही जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से ध्वाली उठाऊ जल सिंचाई योजना में धांधली का आरोप लगाया गया है और सरकार से इस योजना के तहत लगाई गई पाइपों की जांच की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- अफीम की अवैध खेती करने वालों पर आनी पुलिस ने कसी नकेल, 2 दिन में नष्ट किये 1455 पौधे