ETV Bharat / city

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 लोगों की मौत, प्रदेश में मृतकों का कुल आंकड़ा पहुंचा 373 - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सोमवार सुबह कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लोग कुल्लू जिला के रहने वाले थे. एक 84 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के बाजौर और दूसरा 78 वर्षीय व्यक्ति भुंतर से सबंध रखता था.

corona death in mandi
मेडिकल कॉलेज नेरचौक
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:04 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ताजा मामले में सोमवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लोग कुल्लू जिला के रहने वाले थे.

सीएमओ मंडी डॉ.देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से कुल्लू जिला के दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 84 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के बाजौर और दूसरा 78 वर्षीय व्यक्ति भुंतर से सबंध रखता था. डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि दोनों मृतक विभिन्न बीमारियों से भी ग्रसित थे.

बता दें रविवार को मंडी जिले में 226 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंडी टाउन एरिया से 70 मामले, सरकाघाट के तताहर गांव में 30 मामले सामने आए हैं. जिनमें 24 महिलाएं शामिल हैं. सिद्धपुर स्कूल के 12 बच्चे भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. वहीं, ‌इसके अलावा सुंदरनगर में 56 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें 29 शिक्षक भी शामिल हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,486 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 150 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. कोरोना से प्रदेश में अब तक 371 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 20,375 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

पढ़ें: बिलासपुरः रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ताजा मामले में सोमवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लोग कुल्लू जिला के रहने वाले थे.

सीएमओ मंडी डॉ.देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से कुल्लू जिला के दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 84 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के बाजौर और दूसरा 78 वर्षीय व्यक्ति भुंतर से सबंध रखता था. डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि दोनों मृतक विभिन्न बीमारियों से भी ग्रसित थे.

बता दें रविवार को मंडी जिले में 226 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंडी टाउन एरिया से 70 मामले, सरकाघाट के तताहर गांव में 30 मामले सामने आए हैं. जिनमें 24 महिलाएं शामिल हैं. सिद्धपुर स्कूल के 12 बच्चे भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. वहीं, ‌इसके अलावा सुंदरनगर में 56 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें 29 शिक्षक भी शामिल हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,486 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 150 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. कोरोना से प्रदेश में अब तक 371 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 20,375 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

पढ़ें: बिलासपुरः रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.