सरकाघाट/ मंडीः क्षेत्र में सोमवार को दोपहर के बाद हुई भारी बारिश और आसमानी बिजली के कारण गैहरा पंचायत के स्वानी गांव में दो बच्चे आसमानी बिजली की चपेट में आ गए. इसके चलते दोनों बच्चे बेहोश हो गए.
राहुल पुत्र राकेश निवासी मसेरन जो अपनी बुआ के घर खंडाहर आया हुआ था, जबकि दूसरा लड़का करण पुत्र रमेश चंद गांव खंडाहर का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जब यह दोनों कुछ और लड़कों के साथ अपने घर के बाहर बारिश होने के कारण एक स्थान पर खड़े हुए थे तो अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गए. इसके चलते यह दोनों लड़के बेहोश हो गए.
दोनों बच्चों हालत स्थिर
दोनों लड़कों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पहुंचाया गया है, जहां पर तुरंत इनको डॉक्टरों ने उपचार देना शुरू कर दिया. नागरिक अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डॉ. पीएल वर्मा ने बताया कि दोनों ही बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. हालांकि, अभी दोनों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि फिर भी बच्चों की हालत को देखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है.
सरकाघाट में तेज बारिश और तूफान
बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सोमवार दोपहर के बाद भारी बारिश हुई. इसके साथ ही तेज हवाएं और आसमानी बिजली भी गिरती दिखी. इस दौरान कई स्थानों पर कुछ घरों की छतें उड़ी और पेड़ पौधे भी गिर गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम