मंडी: मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू के (Police Station Dhanotu) तहत गत 28 अप्रैल को धनोटू में नरेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 17 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब है कि 28 अप्रैल को नरेंद्र कुमार निवासी महादेव के साथ मनीष और प्रशांत नामक दो युवकों ने मारपीट की थी.
मारपीट में घायल होने के बाद नरेंद्र कुमार को शिमला स्थित आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले गए थे. घटना के करीब दो सप्ताह के बाद भी (Case of assault with Narendra Kumar in Mandi) आरोपियों की धरपकड़ न होने पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने 10 अप्रैल को मंडी पहुंच कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर अंसतोष जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.इसके उपरांत ग्रामीणों धनोटू पुलिस थाना के निकट भी रोष प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मारपीट के मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों जिन्होंने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी थी को शुक्रवार को समय अवधि समाप्त होने पर उन्हें हिरासत में ले लिया था.
जिसके बाद उन्हें शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने दोनों आरोपियों को 17 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उधर, शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 17 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा की दोषीयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:मंडी मारपीट मामला: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है नरेंद्र, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार