मंडीः जिला मंडी ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी को नशे की खेप के साथ दबोचा है. पहले मामले में एसआईयू टीम ने सौली खड्ड में एक व्यक्ति को 484 ग्राम चरस के साथ दबोचा है. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मामला सदर पुलिस थाना को सौंपा गया है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. चरस की खेप को लेकर आरोपी से पूछताछ जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू मंडी के एएसआई के शेर सिंह शुक्रवार सुबह सात बजे सौली खड्ड में गश्त पर थे. इस बीच पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति हड़बड़ा गया और ट्रक के पीछे छिपने की कोशिश की. शातिर ने पुलिस को आता देख एक कैरी बैग फेंक दिया जिस पर पुलिस का शक गहरा गया.
पुलिस टीम ने कैरी बैग और आरोपी को पकड़ा. तलाशी लेने पर कैरी बैग से 484 ग्राम चरस बरामद हुई. जिस पर आरोपी विद्यासागर निवासी पधर, मंडी को हिरासत में लिया गया. सभी प्रकार की औपचारिकताओं के बाद यह मामला सदर पुलिस थाना के हेडकॉन्स्टेबल विशाल को सौंपा गया है.
सुंदरनगर में 94 ग्राम चरस के साथ एक दबोचा
वहीं, पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर में बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग के दौरान एसआईयू टीम ने गशत के दौरान एक युवक को 94 ग्राम चरस के साथ दबोचा है. पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने दोनों खबरों की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- छैला में दो गाड़ीयों की आपस में टक्कर, दोनों चालक सुरक्षित