मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित ट्राइंफ फुटबॉल चैंपियनशिप धर्मशाला की टीम ने अपने नाम कर ली. धर्मशाला की टीम ने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में ट्राइंफ क्लब हिमाचल की टीम को 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम पलों में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की. प्रतियोगिता के चौथे दिन सुंदरनगर, कुल्लू, व्हाइट वाकर, क्लब हिमाचल के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले.
प्रतियोगिता में धर्मशाला टीम विनर जबकि हिमाचल ट्राइंफ क्लब की टीम दूसरे स्थान पर रही. वहीं, पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल्लू के दिनेश को बेस्ट प्लेयर का टूर्नामेंट चुना गया जिन्हें साइकिल इनाम में दी गई. इसके साथी ही विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि पाल वर्मा ने ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सभी मुकाबलों में एक-एक बेस्ट प्लेयर को आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए.
ट्राइंफ फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मंडी पाल वर्मा ने विजेता और उपविजेता सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों व युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती है. उन्होंने आयोजकों को भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित होती रहनी चाहिए. बता दें कि मंडी के पड्डल मैदान में 11 मई से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर भारत की 10 टीमों ने भाग लिया. जिसमें धर्मशाला एक बार फिर से इस प्रतियोगिता का चैंपियन बना है.