धर्मपुर\मंडी: धर्मपुर में सोमवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी सरेआम धज्जियां उड़ती हुई देखी गई. ऐसे में लग ही नहीं रहा था की लोग कोरोना सकंट में जीवन व्यतीत रहे हैं. साथ ही लोग खुले में बेखौफ घूमते नजर आए और कोविड के नियमों का पालन भी नहीं करते दिखे.
एसडीएम कार्यालय से केवल 100 लोगों को ट्रायल के लिए टोकन दिए गए थे, लेकिन टोकन व्यवस्था को दरकिनार करके वहां बिना टोकन वालों के नंबर पहले आ गए और टोकन वाले देखते रहे. भारी भीड़ को देखकर सभी हैरान थे और ऐसा नहीं लग रहा था कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. लोगों में जरा सा भी खौफ नहीं दिखा.
वहीं, मंगलवार को धर्मपुर में गाड़ियों की पासिंग होगी और उसके लिए भी एसडीएम कार्यलय की ओर से टोकन जारी कर दिए हैं. अब देखना है कि यहां पर कितनी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं. हालांकि यहां पर पुलिस की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन लोग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे.
ट्रायल देने आये विनित कुमार ने बताया कि उन्होंने टोकन लिया था, लेकिन वहां बगैर टोकन के लोगों का नंबर उनसे पहले आ गया और उनका नंबर बहुत देर से आया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही करना था तो फिर टोकन क्यों दिए गए.
ये भी पढ़ें: मंडी जिला में इस साल 54 हजार 388 नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य