ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें @ 3 PM

चुनावी वर्ष होने के कारण कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, जिला स्तर पर बैठकें भी की जा रही (Ganguram Musafir in nahan) हैं. गड़सा घाटी के शियाह गांव में देवता जमदग्नि ऋषि के सम्मान में सदयाला पर्व मनाया (SADAYALA FESTIVAL CELEBRATED IN SHIYAH) गया. बजट सत्र (himachal assembly budget session) तक हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर (transfer banned in himachal) पर रोक लगाई गई है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 2:59 PM IST

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, हर मोर्चे पर बताया विफल

चुनावी वर्ष होने के कारण कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, जिला स्तर पर बैठकें भी की जा रही (Ganguram Musafir in nahan) हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से इन दिनों हिमाचल में 'सदस्यता अभियान' चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने सराहां जोन का दौरा किया और सांपर, बनाह की सेर एवं सराहां पोलिंग बूथ की बैठक भी ली. गंगूराम मुसाफिर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार (Ganguram Musafir on Jairam Government) दिया.

जलती मशाल हाथ में लिए और अश्लील गालियों से भगाई बुरी आत्माएं! जानें..शियाह गांव में सदयाला पर्व का रहस्य

गड़सा घाटी के शियाह गांव में देवता जमदग्नि ऋषि के सम्मान में सदयाला पर्व मनाया (SADAYALA FESTIVAL CELEBRATED IN SHIYAH) गया. लोग हाथों में मशालें लेकर और अश्लील जुमलों को गाते हुए गांव की परिक्रमा करते रहे, ऐसी मान्यता है कि इस तरह के जुमलों से आसुरी शक्तियों का वास नहीं (Religious Traditions of Kullu) रहता है

हिमाचल में बजट सत्र तक अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर रोक, अधिसूचना जारी

बजट सत्र (himachal assembly budget session) तक हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर (transfer banned in himachal) पर रोक लगाई गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र के खत्म होने तक तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. अधिसूचना में कहा गया है कि तबादले केवल मेडिकल ग्राउंड में इमरजेंसी की स्थिति या फिर प्रशासनिक एमरजेंसी पर ही किए जाएंगे.

रोहड़़ू में भीषण अग्निकांड, मकान जलकर हुआ राख

जिला शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला उपमंडल रोहड़ू का है, जहां एक मकान जलकर राख हो (Fire incident in Chirgaon Rohru) गया. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि (DC Sharma on Chirgaon Fire ) की है.

KULLU: कटराई गांव में चोरी के मामले में 2 आरोपी मंडी से गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

22 सितंबर को कटराई गांव में दो घरों में चोरी (Theft Case in Katrai village) हुई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, अब पुलिस ने ये मामला सुलझा लिया है और दो आरोपियों को मंडी से गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में संलिप्त चार लोग अभी फरार चल रहे हैं, लेकिन पुलिस (Patlikuhal Police Station) का कहना है कि उन चारों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

नाहन पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

नाहन पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक तस्कर (drug smuggler arrested in nahan ) को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमपति जम्वाल (sp sirmour on drugs case ) ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

नेता प्रतिपक्ष पर सीएम जयराम ने कसा तंज, कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर ( jairam thakur on congress) निशाना साधा है. सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. वहीं, पंजाब में ईडी की (jairam on ed raid) छापेमारी पर सीएम जयराम ने कहा कि कानून सदैव अपना काम करता है. उसी कड़ी में पंजाब में छापेमारी भी की गई है.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण! हिमाचल में ओमीक्रोन के अब तक 15 मामले आए सामने

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार वीरवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,368 नए मामले (corona cases increase in himachal) सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,618 पहुंच (corona active case in hp) गई है. हिमाचल प्रदेश में कोविड के साथ ओमीक्रोन (Omicron in shimla ) के मामले भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 8 ओमीक्रोन मामले की पुष्टि हुई है. अब प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है.

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से गिरा पारा, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

पहाड़ों की रानी शिमला (rain in shimla) में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकेंगे कांगड़ा के स्वयं सहायता समूह, सीएम ने किया कांगड़ा हैंपर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में अपना कांगड़ा ऐप और अपना कांगड़ा हैंपर (स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद) का शुभारंभ किया. सीएम ने इसके अलावा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लुथान में राधाकृष्ण गौ अभ्यारण्य का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. धर्मशाला के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार का पहला निर्णय 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने पर लक्षित था, जबकि दूसरा निर्णय बेसहारा पशुओं के लिए राज्य में विभिन्न स्थानों पर गौ अभ्यारण्यों और गौ सदनों के निर्माण का था.

ये भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission: जुलाई तक प्रदेश के हर घर नल से पहुंचेगा जल, योजना पर जारी है सियासी हलचल

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, हर मोर्चे पर बताया विफल

चुनावी वर्ष होने के कारण कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, जिला स्तर पर बैठकें भी की जा रही (Ganguram Musafir in nahan) हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से इन दिनों हिमाचल में 'सदस्यता अभियान' चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने सराहां जोन का दौरा किया और सांपर, बनाह की सेर एवं सराहां पोलिंग बूथ की बैठक भी ली. गंगूराम मुसाफिर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार (Ganguram Musafir on Jairam Government) दिया.

जलती मशाल हाथ में लिए और अश्लील गालियों से भगाई बुरी आत्माएं! जानें..शियाह गांव में सदयाला पर्व का रहस्य

गड़सा घाटी के शियाह गांव में देवता जमदग्नि ऋषि के सम्मान में सदयाला पर्व मनाया (SADAYALA FESTIVAL CELEBRATED IN SHIYAH) गया. लोग हाथों में मशालें लेकर और अश्लील जुमलों को गाते हुए गांव की परिक्रमा करते रहे, ऐसी मान्यता है कि इस तरह के जुमलों से आसुरी शक्तियों का वास नहीं (Religious Traditions of Kullu) रहता है

हिमाचल में बजट सत्र तक अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर रोक, अधिसूचना जारी

बजट सत्र (himachal assembly budget session) तक हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर (transfer banned in himachal) पर रोक लगाई गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र के खत्म होने तक तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. अधिसूचना में कहा गया है कि तबादले केवल मेडिकल ग्राउंड में इमरजेंसी की स्थिति या फिर प्रशासनिक एमरजेंसी पर ही किए जाएंगे.

रोहड़़ू में भीषण अग्निकांड, मकान जलकर हुआ राख

जिला शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला उपमंडल रोहड़ू का है, जहां एक मकान जलकर राख हो (Fire incident in Chirgaon Rohru) गया. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि (DC Sharma on Chirgaon Fire ) की है.

KULLU: कटराई गांव में चोरी के मामले में 2 आरोपी मंडी से गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

22 सितंबर को कटराई गांव में दो घरों में चोरी (Theft Case in Katrai village) हुई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, अब पुलिस ने ये मामला सुलझा लिया है और दो आरोपियों को मंडी से गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में संलिप्त चार लोग अभी फरार चल रहे हैं, लेकिन पुलिस (Patlikuhal Police Station) का कहना है कि उन चारों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

नाहन पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

नाहन पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक तस्कर (drug smuggler arrested in nahan ) को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमपति जम्वाल (sp sirmour on drugs case ) ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

नेता प्रतिपक्ष पर सीएम जयराम ने कसा तंज, कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर ( jairam thakur on congress) निशाना साधा है. सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. वहीं, पंजाब में ईडी की (jairam on ed raid) छापेमारी पर सीएम जयराम ने कहा कि कानून सदैव अपना काम करता है. उसी कड़ी में पंजाब में छापेमारी भी की गई है.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण! हिमाचल में ओमीक्रोन के अब तक 15 मामले आए सामने

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार वीरवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,368 नए मामले (corona cases increase in himachal) सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,618 पहुंच (corona active case in hp) गई है. हिमाचल प्रदेश में कोविड के साथ ओमीक्रोन (Omicron in shimla ) के मामले भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 8 ओमीक्रोन मामले की पुष्टि हुई है. अब प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है.

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से गिरा पारा, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

पहाड़ों की रानी शिमला (rain in shimla) में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकेंगे कांगड़ा के स्वयं सहायता समूह, सीएम ने किया कांगड़ा हैंपर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में अपना कांगड़ा ऐप और अपना कांगड़ा हैंपर (स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद) का शुभारंभ किया. सीएम ने इसके अलावा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लुथान में राधाकृष्ण गौ अभ्यारण्य का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. धर्मशाला के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार का पहला निर्णय 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने पर लक्षित था, जबकि दूसरा निर्णय बेसहारा पशुओं के लिए राज्य में विभिन्न स्थानों पर गौ अभ्यारण्यों और गौ सदनों के निर्माण का था.

ये भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission: जुलाई तक प्रदेश के हर घर नल से पहुंचेगा जल, योजना पर जारी है सियासी हलचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.