ETV Bharat / city

करतारपुर में 74 साल बाद मिले दो दोस्त, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से बंटवारे के समय अलग हुए दो दोस्तों की मुलाकात हो गई. भारत के सरदार गोपाल सिंह अपने बचपन के दोस्त 91 साल के मोहम्मद बशीर से 1947 में अलग हो गए थे. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृपाल परमार ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अपना इस्तीफा सौंपा है. राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल इलाके (Summer hill Area) में मंगलवार की सुबह रामपुर की जिला परिषद सदस्य (Rampur Zilla Parishad member) कविता कंटू का शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:36 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की हिमाचल प्रदेश की

करतारपुर में 74 साल बाद मिले दो दोस्त

करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से बंटवारे के समय अलग हुए दो दोस्तों की मुलाकात हो गई. भारत के सरदार गोपाल सिंह अपने बचपन के दोस्त 91 साल के मोहम्मद बशीर से 1947 में अलग हो गए थे. इतने लंबे अरसे बाद एक दूसरे को देख दोनों की आंखे भर आईं और उन्होंने एक दूसरे को गले लगा लिया.

बीजेपी को झटका! प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पद से दिया इस्तीफा

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृपाल परमार ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (bjp president suresh kashyap) को अपना इस्तीफा सौंपा है. कृपाल परमार ने कहा कि पार्टी में जलील किया जा रहा है. लंबे समय से सीनियर लोगों(senior party leader) को चिन्हित कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

शिमला के समरहिल इलाके में फंदे से लटकता मिला जिला परिषद सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल इलाके (Summer hill Area) में मंगलवार की सुबह रामपुर की जिला परिषद सदस्य (Rampur Zilla Parishad member) कविता कंटू का शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची बालूगंज पुलिस (boileauganj police) ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है.

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: गेयटी थिएटर में देश भर के फिल्म निर्देशकों से रूबरू हो पाएंगे शिमला के दर्शक

गेयटी थियेटर (Gaiety Theater) में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के सातवें संस्करण में बेहतरीन क्षेत्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग (Screening of reigonal film) होगी. फिल्म फेस्टिवल में देश के जाने-माने फिल्म निर्देशकों की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी.

दिल्ली की प्यास बुझाएगा हिमाचल, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं रेणुका डैम का शिलान्यास

सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में करीब 7500 करोड़ की लागत से गिरी नदी (Giri River) पर प्रस्तावित इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द शिलान्यास कर सकते हैं. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) का कहना है कि रेणुका डैम को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं. जल्द ही इसके रेणुका डैम के निर्माण (Construction of renuka dam) का रास्ता साफ हो जाएगा.

मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी को State University बनाने के लिए गठित कमेटी की जल्द हो बैठक: ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी (Mandi Cluster University) को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उस कमेटी को निर्देश दिए जाएं कि वे जल्द से जल्द अपनी बैठक करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें. ताकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of the assembly) में इस पर ड्राफ्ट तैयार कर मंजूरी दी जा सके.

Paragliding: सुजानपुर के चौगान और ऊना के रायपुर मैदान में उड़ेंगे 'मानव परिंदे', टेक्निकल कमेटी से मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के प्रयासों से हमीरपुर जिला के सुजानपुर में जल्द ही लोग पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा ऊना जिले के रायपुर मैदान (Raipur Maidan of Una District) में भी पैराग्लाइडिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. गठित कमेटी ने दो बार साइट का विजिट कर इसे मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसके बाद अब प्रदेश सरकार को एक बार फिर यह प्रपोजल टेक्निकल कमेटी की रिपोर्ट (Report) के साथ भेज दिया गया है.

हिमाचल के मरीन कमांडो अमित को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, सीएम जयराम ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मरीन कमांडो अमित सिंह राणा (Marine Commando Amit Singh Rana) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Presindent Ramnath kovind) ने शौर्य चक्र (Shurya Chakra) से सम्मानित किया है. 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए ऑपरेशन के दौरान टीम के साथ अमित राणा ने चार आतंकियों को मार गिराया था. अमित की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने उन्हें बधाई दी है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का जन्मदिन, जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने दी बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(lok sabha speaker om birla) के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp national president jp nadda) समेत कई नेताओं ने बधाई दी है और लंबी उम्र की कामना की.

पहाड़ी दरकने से National Highway Five बंद, आवाजाही बाधित

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

करतारपुर में 74 साल बाद मिले दो दोस्त

करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से बंटवारे के समय अलग हुए दो दोस्तों की मुलाकात हो गई. भारत के सरदार गोपाल सिंह अपने बचपन के दोस्त 91 साल के मोहम्मद बशीर से 1947 में अलग हो गए थे. इतने लंबे अरसे बाद एक दूसरे को देख दोनों की आंखे भर आईं और उन्होंने एक दूसरे को गले लगा लिया.

बीजेपी को झटका! प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पद से दिया इस्तीफा

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृपाल परमार ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (bjp president suresh kashyap) को अपना इस्तीफा सौंपा है. कृपाल परमार ने कहा कि पार्टी में जलील किया जा रहा है. लंबे समय से सीनियर लोगों(senior party leader) को चिन्हित कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

शिमला के समरहिल इलाके में फंदे से लटकता मिला जिला परिषद सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल इलाके (Summer hill Area) में मंगलवार की सुबह रामपुर की जिला परिषद सदस्य (Rampur Zilla Parishad member) कविता कंटू का शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची बालूगंज पुलिस (boileauganj police) ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है.

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: गेयटी थिएटर में देश भर के फिल्म निर्देशकों से रूबरू हो पाएंगे शिमला के दर्शक

गेयटी थियेटर (Gaiety Theater) में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के सातवें संस्करण में बेहतरीन क्षेत्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग (Screening of reigonal film) होगी. फिल्म फेस्टिवल में देश के जाने-माने फिल्म निर्देशकों की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी.

दिल्ली की प्यास बुझाएगा हिमाचल, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं रेणुका डैम का शिलान्यास

सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में करीब 7500 करोड़ की लागत से गिरी नदी (Giri River) पर प्रस्तावित इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द शिलान्यास कर सकते हैं. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) का कहना है कि रेणुका डैम को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं. जल्द ही इसके रेणुका डैम के निर्माण (Construction of renuka dam) का रास्ता साफ हो जाएगा.

मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी को State University बनाने के लिए गठित कमेटी की जल्द हो बैठक: ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी (Mandi Cluster University) को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उस कमेटी को निर्देश दिए जाएं कि वे जल्द से जल्द अपनी बैठक करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें. ताकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of the assembly) में इस पर ड्राफ्ट तैयार कर मंजूरी दी जा सके.

Paragliding: सुजानपुर के चौगान और ऊना के रायपुर मैदान में उड़ेंगे 'मानव परिंदे', टेक्निकल कमेटी से मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) के प्रयासों से हमीरपुर जिला के सुजानपुर में जल्द ही लोग पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा ऊना जिले के रायपुर मैदान (Raipur Maidan of Una District) में भी पैराग्लाइडिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. गठित कमेटी ने दो बार साइट का विजिट कर इसे मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसके बाद अब प्रदेश सरकार को एक बार फिर यह प्रपोजल टेक्निकल कमेटी की रिपोर्ट (Report) के साथ भेज दिया गया है.

हिमाचल के मरीन कमांडो अमित को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, सीएम जयराम ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मरीन कमांडो अमित सिंह राणा (Marine Commando Amit Singh Rana) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Presindent Ramnath kovind) ने शौर्य चक्र (Shurya Chakra) से सम्मानित किया है. 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए ऑपरेशन के दौरान टीम के साथ अमित राणा ने चार आतंकियों को मार गिराया था. अमित की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने उन्हें बधाई दी है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का जन्मदिन, जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने दी बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(lok sabha speaker om birla) के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp national president jp nadda) समेत कई नेताओं ने बधाई दी है और लंबी उम्र की कामना की.

पहाड़ी दरकने से National Highway Five बंद, आवाजाही बाधित

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

Last Updated : Nov 23, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.