ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 PM

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई. दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:02 PM IST

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

विंटर वेकेशन के बीच आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा.

Year Ender 2021: इस साल फूल कारोबार से महका हिमाचल, केसर और हिंग की खेती ने भी बढ़ाई शोभा

साल 2021 अपने अंतिम चरण में है. कोरोना संकट काल में इस साल छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल ने कारोबार जगत में कई कीर्तिमान स्थापित किए. इस साल एक ओर हिमाचल के फूल कारोबार में खूब उछाल देखने को मिला. वहीं, दूसरी ओर सूबे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से तीन लाख महिलाएं भी जुड़ीं. प्रदेश में औषधीय पौधों और केसर के कारोबार में भी तेजी देखने को मिली. आइए जानते हैं इसके साथ और किन-किन कारोबार में तेजी देखने को मिली...

Industrial Area Una: औद्योगिक इकाई के बाहर चल रहे धरने के खिलाफ लामबंद हुए कामगार, ग्रामीणों पर जड़ा गुंडागर्दी करने का आरोप

हरोली उपमंडल के तहत गोंदपुर जयचंद में कंबल बनाने वाले एक उद्योग (Industries located at Gonpur Jaichand Una) के बाहर चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ उद्योग के कामगारों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, उद्योग कामगारों ने मोर्चा खोलते हुए डीसी के दरबार में दस्तक दे डाली. ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन पर कामगारों ने सवालिया निशान भी उठाए हैं. कामगारों का यह भी आरोप है कि अपनी मांग को लेकर उपायुक्त से मिलने आ रहे कुछ कामगारों को ग्रामीणों द्वारा रोका गया है उनके साथ मारपीट भी की गई है. कामगारों का कहना है कि उद्योग प्रबंधन द्वारा (Haroli Block Industrial Association) औद्योगिक इकाई की एक प्लांट को बंद करने का फैसला ले लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन वापस नहीं लिया जिसके चलते उनके रोजगार पर तलवार लटक गई है.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

Ranji Trophy 2022 : रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम तैयार, टीम के हेडकोच ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को (Vijay Hazare Trophy 2021) अपने नाम किया है और अब टीम रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. हेडकोच अनुज पाल दास ने (HP Cricket Head Coach Anuj Pal Das) कहा कि 13 जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल टीम फिर से अपना उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है.

Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

नई स्कूल शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (HPBOSE Chairman Dr Suresh Kumar) बताया कि स्कूलों में त्रिभाषी (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी) न्यूजलेटर का प्रकाशन शुरू किया गया है. वहीं, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम जैसे विषयों की पाठ्यक्रम सामग्री पर (Suresh Kumar Soni on new education policy) पुनर्विचार किया जा रहा है.

कुल्लू में स्लम एरिया में बच्चों के साथ महिलाओं को भी शिक्षित कर रहा ये फाउंडेशन

हैप्पी कैप्टन फाउंडेशन (kullu Happy Captain Foundation) द्वारा जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सूत्रधार कला संगम के भवन में नए साल के उपलक्ष पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया (Happy Foundation Educating Slum People) गया. फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों व महिलाओं के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों व महिलाओं द्वारा भी प्रस्तुतियां दी (cultural programme IN Kullu) गई.

हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन

सीमा कॉलेज रोहड़ू के अंदर प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले (Molestation case in Seema College Rohru) की एसएफआई छात्रा उप समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है. एसएफआई ने मांग की है कि शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए. इसी मांग को लेकर उन्होंने डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी के माध्यम से (SFI gave memorandum to DC Solan) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा.

11 years Of 108 in HP: मंडी में 108 के 3 कर्मचारी बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित

हिमाचल प्रदेश में 108 नेशनल एंबुलेंस सर्विस के 11 साल पूरे हो गए (11 years Of 108 in HP) हैं. हिमाचल प्रदेश में 204 एम्बुलेंस के साथ 108 नेशनल एंबुलेंस सर्विस ने गत 11 साल के दरम्यान कुल 15 लाख 49 हजार 375 आपातकालीन मामलों को प्रतिसाद दिया है व सफलतापूर्वक निवारण कर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई है. इसी के तहत मंडी जिला में 3 बेस्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया (DC Mandi honored 108 employees) गया.

ये भी पढ़ें : Stress Relief Course for Una Police: योग क्रियाओं से पुलिस कर्मचारियों को राहत देने का प्रयास, 15 दिनों तक चलेगा शिविर

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

विंटर वेकेशन के बीच आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा.

Year Ender 2021: इस साल फूल कारोबार से महका हिमाचल, केसर और हिंग की खेती ने भी बढ़ाई शोभा

साल 2021 अपने अंतिम चरण में है. कोरोना संकट काल में इस साल छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल ने कारोबार जगत में कई कीर्तिमान स्थापित किए. इस साल एक ओर हिमाचल के फूल कारोबार में खूब उछाल देखने को मिला. वहीं, दूसरी ओर सूबे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से तीन लाख महिलाएं भी जुड़ीं. प्रदेश में औषधीय पौधों और केसर के कारोबार में भी तेजी देखने को मिली. आइए जानते हैं इसके साथ और किन-किन कारोबार में तेजी देखने को मिली...

Industrial Area Una: औद्योगिक इकाई के बाहर चल रहे धरने के खिलाफ लामबंद हुए कामगार, ग्रामीणों पर जड़ा गुंडागर्दी करने का आरोप

हरोली उपमंडल के तहत गोंदपुर जयचंद में कंबल बनाने वाले एक उद्योग (Industries located at Gonpur Jaichand Una) के बाहर चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ उद्योग के कामगारों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, उद्योग कामगारों ने मोर्चा खोलते हुए डीसी के दरबार में दस्तक दे डाली. ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन पर कामगारों ने सवालिया निशान भी उठाए हैं. कामगारों का यह भी आरोप है कि अपनी मांग को लेकर उपायुक्त से मिलने आ रहे कुछ कामगारों को ग्रामीणों द्वारा रोका गया है उनके साथ मारपीट भी की गई है. कामगारों का कहना है कि उद्योग प्रबंधन द्वारा (Haroli Block Industrial Association) औद्योगिक इकाई की एक प्लांट को बंद करने का फैसला ले लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन वापस नहीं लिया जिसके चलते उनके रोजगार पर तलवार लटक गई है.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

Ranji Trophy 2022 : रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम तैयार, टीम के हेडकोच ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को (Vijay Hazare Trophy 2021) अपने नाम किया है और अब टीम रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. हेडकोच अनुज पाल दास ने (HP Cricket Head Coach Anuj Pal Das) कहा कि 13 जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल टीम फिर से अपना उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है.

Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

नई स्कूल शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (HPBOSE Chairman Dr Suresh Kumar) बताया कि स्कूलों में त्रिभाषी (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी) न्यूजलेटर का प्रकाशन शुरू किया गया है. वहीं, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम जैसे विषयों की पाठ्यक्रम सामग्री पर (Suresh Kumar Soni on new education policy) पुनर्विचार किया जा रहा है.

कुल्लू में स्लम एरिया में बच्चों के साथ महिलाओं को भी शिक्षित कर रहा ये फाउंडेशन

हैप्पी कैप्टन फाउंडेशन (kullu Happy Captain Foundation) द्वारा जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सूत्रधार कला संगम के भवन में नए साल के उपलक्ष पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया (Happy Foundation Educating Slum People) गया. फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों व महिलाओं के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों व महिलाओं द्वारा भी प्रस्तुतियां दी (cultural programme IN Kullu) गई.

हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन

सीमा कॉलेज रोहड़ू के अंदर प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले (Molestation case in Seema College Rohru) की एसएफआई छात्रा उप समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है. एसएफआई ने मांग की है कि शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए. इसी मांग को लेकर उन्होंने डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी के माध्यम से (SFI gave memorandum to DC Solan) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा.

11 years Of 108 in HP: मंडी में 108 के 3 कर्मचारी बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित

हिमाचल प्रदेश में 108 नेशनल एंबुलेंस सर्विस के 11 साल पूरे हो गए (11 years Of 108 in HP) हैं. हिमाचल प्रदेश में 204 एम्बुलेंस के साथ 108 नेशनल एंबुलेंस सर्विस ने गत 11 साल के दरम्यान कुल 15 लाख 49 हजार 375 आपातकालीन मामलों को प्रतिसाद दिया है व सफलतापूर्वक निवारण कर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई है. इसी के तहत मंडी जिला में 3 बेस्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया (DC Mandi honored 108 employees) गया.

ये भी पढ़ें : Stress Relief Course for Una Police: योग क्रियाओं से पुलिस कर्मचारियों को राहत देने का प्रयास, 15 दिनों तक चलेगा शिविर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.