मंडी/जोगिंद्रनगर: जिला में अवैध नशा तस्करों पर जोगिंद्रनगर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. ताजा मामले में पुलिस को तीन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. इस दौरान पुलिस ने एक बाईक और कार को भी कब्जे में लिया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पुलिस ने पेट्रोलिंग और नाकेबंदी के दौरान तीन युवकोंं से 1 किलो 947 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा रविवार को पुलिस तीनों व्यक्तियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया. जहां पर आरोपियों को कोर्ट की ओर से पुलिस रिमांड मिला है. आरोपियों की पहचान आही चंद 23 निवासी डाकखाना बस्सी (गोहर), ओम प्रकार 25, मनीष कुमार 26 गांव सरी डाकघर कुन्नु जिला मंडी के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी पठानकोट हाईवे पर हराबाग के नागचला के नजदीक नाकेबंदी के दौरान घटासनी से जोगिंद्रनगर की ओर आ रही एक लग्जरी कार को तलाशी के लिए रोका गया. तभी मौके पर पहुंचे बाईक में सवार युवक पुलिस को देखकर अचानक घबरा गए. पुलिस ने शक के अधार पर दोनों की तलाशी ली. जिसमें से 1 किलो 947 ग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि बाइक सवार नशा तस्करों को पुलिस की नाकेबंदी से बचाने के लिए लग्जरी कार को एस्कोड वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, ताकि आसानी से नशे की बड़ी खेप को ठिकाने लगाया जा सकें.
वहीं, नाकेबंदी में लग्जरी कार और बाइक सवार सभी को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच अब पुलिस थाने के एएसआई हरीश कुमार कर रहे हैं. पुलिस थाने के प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति