मंडीः जोगिंदर नगर पुलिस विभाग की सतर्कता के कारण सोमवार को नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस विभाग को कामयाबी मिली है. मंडी-कांगड़ा सीमा के पास घट्टा चौकी में तीन युवकों से 1 किलो 410 ग्राम चरस व 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मंडी-कांगड़ा सीमा पर पुलिस चौकी घट्टा की टीम गाड़ियों की तलाशी ले रही थी. इस दौरान बैजनाथ से जोगिंदरनगर आ रही कार में सवार लोगों की तलाशी लेने पर सात ग्राम हेरोइन पकड़ी गई.
एक किलो 410 ग्राम चरस बरामद
पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद हिरासत में लिए एक आरोपी की निशानदेही पर एक किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई.
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस चौकी घट्टा के मुख्य आरक्षी तुलसी राम सहित उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है. एसएचओ जोगिंदर नगर संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी हेरोइन और चरस कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है.
मामला दर्ज कर जांच शुरू
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा रही है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः- सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार