करसोग/मंडीः जिला मंडी के करसोग में सेब से लदी पिकअप में सवार तीन लोगों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पिकअप चालक से 20 हजार की नकदी छीन फरार हो गए. इस मामले की शिकायत थाना करसोग में की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक देर रात उपमंडल के पोखी गांव के एक बागवान केवल राम पिकअप में सेब लेकर परवाणू सब्जी मंडी जा रहा था. गाड़ी में चालक विजय कुमार सहित केवल राम का भतीजा रविकांत भी सवार था. चारकुफरी में गुरूवार रात जैसे ही बाहर जाने के लिए गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा किया गया.
उसी वक्त बाइक पर सवार दो लोग वहां पर आ गए और सेब लेकर सब्जी मंडी जा रहे तीनों व्यक्तियों से बदतमीजी करने लगे. यही नहीं, बाइक सवारों ने तीनों लोगों से मारपीट भी शुरू कर दी. इस दौरान पिकअप चालक विजय कुमार का गला पकड़कर जान से मारने की भी कोशिश की गई.
बाइक पर सवार एक व्यक्ति अपने को पुलिस वाला बता रहा था. बाइक सवार ने तीनों लोगों को धमकी देते हुए अपनी ऊंची पहुंच का भी हवाला दिया. इस दौरान सेब की गाड़ी में सवार तीनों लोग बुरी तरह से डर गए थे. बाइक सवार ने पिकअप ड्राइवर के पास से 20 हजार की नकदी भी छीन कर ले गए.
इस दौरान पिकअप को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया. इस बारे में केवल राम ने 100 नम्बर सहित 1100 नम्बर और पुलिस थाना के टेलीफोन कर सहायता के लिए प्रयास किया, लेकिन इन सभी नम्बरों पर संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद केवल राम ने अपने पिता सोमकृष्ण को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी.
इसके बाद मामले की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मंडी में नवजात बच्ची को लेकर फरार हुआ पिता, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें- ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर बना सकते हैं राजस्व प्रमाण पत्र, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन