मंडीः चार दोस्तों ने पहले शराब पी और नशे में अपने एक साथी के साथ कुकर्म कर डाला. घटना मंडी जिला के बलद्वाड़ा क्षेत्र में बीती 17 नवंबर की है. पीड़ित युवक बिलासपुर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में बीते सोमवार को एफआईआर दर्ज न करने पर हेड कॉन्स्टेबल को एसपी मंडी ने सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर का युवक बलद्वाड़ा क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था. यहां उसके तीन दोस्त उसे गांव से दूर ले गए जहां पर उन्होंने चिकन के साथ शराब पी. पीड़ित युवक को भी शराब पीलाई गई. इसके बाद तीनों ने इस युवक के साथ कुकर्म कर डाला. 19 तारीख को यह युवक वापस अपने घर गया, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया.
23 नवंबर को पीड़ित ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई. 24 नवंबर को परिवार वाले पुलिस थाना घुमारवीं गए, लेकिन यहां पीड़ित युवक ने अपना मेडिकल करवाने से इनकार कर दिया. इसके बाद सोमवार को परिजन हटली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने आए, क्योंकि पूरी घटना हटली पुलिस थाना के तहत ही घटी है. पीड़ित आरोप है कि यहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम ने इनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की.
ये भी पढ़ें- गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामला: शिमला की अदालत में तेजी से हो रही सुनवाई, जल्द फैसले के आसार
इसके बाद जब यह मामला एसपी मंडी के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया. वहीं, हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों और पीड़ित युवक से मुलाकात करके उन्हें उचित जांच का भरोसा दिलाया.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर धारा 377, 506 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है और आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऊना के नन्हे वैज्ञानिकों ने तैयार किया मॉडल, एक फोन कॉल से पानी छोड़ और बंद कर सकेंगे किसान