मंडी: जिला के जोनल अस्पताल मे रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए निजी क्लीनिकों में जाकर भारी भरकम फीस भरनी पड़ रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जोनल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ना होने के कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट का पद 31 अगस्त से सेवानिवृत्ति के बाद खाली चल रहा है, जिसकी सूचना आला अधिकारियों को भेज दी गई है.
बता दें कि जोनल हॉस्पिटल मंडी में हर दिन में 1000 से 1500 की ओपीडी है, वहीं अब रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली होने से लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट के पद भरने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से निपटने में सफल हुई हिमाचल सरकार : CM जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: करसोग में गुरुवार से खुलेंगे देवालय, मंदिर प्रबंधकों को करना होगा इन नियमों का पालन