ETV Bharat / city

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के करसोग दौरे पर उठाए सवाल, लगाए ये आरोप - mandi latest news

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया संयोजक ठाकुर सेन मेहता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लोगों को ठगने के आरोप लगाए हैं. सेन मेहता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने करसोग दौरे के दौरान जो घोषणाएं की है उसका कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन उनके द्वारा क्षेत्र के लिए की गई पुरानी घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं जिसका दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री ने घोषणा तक नहीं (Thakur Sen Mehta on CM Jairam) की.

Thakur Sen Mehta on CM Jairam.
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के करसोग दौरे पर उठाए सवाल.
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:44 AM IST

करसोग/मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बैठकों और रैलियों का दौर जारी है. यही नहीं पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं, अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया संयोजक ठाकुर सेन मेहता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लोगों को ठगने के आरोप लगाए हैं.

सेन मेहता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने करसोग दौरे के दौरान जो घोषणाएं की है उसका कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन उनके द्वारा क्षेत्र के लिए की गई पुरानी घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई (Thakur Sen Mehta on CM Jairam) हैं. उन्होंने कहा कि अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय विधायक हीरालाल ने अपने भाषण में पुरानी घोषणाओं का जिक्र तक नहीं किया.

उन्होंने कहा कि करसोग में पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के वक्त केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन इसे अभी धरातल पर नहीं उतरा गया है. इसी तरह से करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कोई जिक्र नहीं किया. इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में 36 में प्रवक्ताओं के 22 पद खाली चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के 8 पद रिक्त है, इसी तरह से अस्पताल में नर्सों के 6 पद भी नहीं भरे जा रहे हैं. जिससे गरीब लोगों को इलाज करवाने के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ रहा (Himachal Assembly Election 2022) है, लेकिन आम जनता की इन समस्याओं को मुख्यमंत्री और विधायक ने अपने संबोधन में कोई स्थान नहीं दिया. कांग्रेस ने करसोग में बने बाईपास पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच किए जाने की भी मांग की है.

ठाकुर सेन मेहता ने कहा कि विधायक हीरालाल ने अपने भाषण में 300 करोड़ की लागत से सड़कों की टारिंग करने की बात कही है. उन्होंने पूछा है कि विधायक जनता को ये बताए कि करोड़ों की टारिंग कहां हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में अपनी नाकामियों को छुपाना बंद (Thakur Sen Mehta on CM Jairam) करे.
ये भी पढे़ें: शिमला शहरी कांग्रेस में विरोध के स्वर, सात आवेदनकर्ताओं ने स्थानीय नेता को टिकट देने की उठाई मांग

करसोग/मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बैठकों और रैलियों का दौर जारी है. यही नहीं पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं, अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया संयोजक ठाकुर सेन मेहता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लोगों को ठगने के आरोप लगाए हैं.

सेन मेहता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने करसोग दौरे के दौरान जो घोषणाएं की है उसका कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन उनके द्वारा क्षेत्र के लिए की गई पुरानी घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई (Thakur Sen Mehta on CM Jairam) हैं. उन्होंने कहा कि अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय विधायक हीरालाल ने अपने भाषण में पुरानी घोषणाओं का जिक्र तक नहीं किया.

उन्होंने कहा कि करसोग में पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के वक्त केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन इसे अभी धरातल पर नहीं उतरा गया है. इसी तरह से करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कोई जिक्र नहीं किया. इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में 36 में प्रवक्ताओं के 22 पद खाली चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के 8 पद रिक्त है, इसी तरह से अस्पताल में नर्सों के 6 पद भी नहीं भरे जा रहे हैं. जिससे गरीब लोगों को इलाज करवाने के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ रहा (Himachal Assembly Election 2022) है, लेकिन आम जनता की इन समस्याओं को मुख्यमंत्री और विधायक ने अपने संबोधन में कोई स्थान नहीं दिया. कांग्रेस ने करसोग में बने बाईपास पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच किए जाने की भी मांग की है.

ठाकुर सेन मेहता ने कहा कि विधायक हीरालाल ने अपने भाषण में 300 करोड़ की लागत से सड़कों की टारिंग करने की बात कही है. उन्होंने पूछा है कि विधायक जनता को ये बताए कि करोड़ों की टारिंग कहां हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में अपनी नाकामियों को छुपाना बंद (Thakur Sen Mehta on CM Jairam) करे.
ये भी पढे़ें: शिमला शहरी कांग्रेस में विरोध के स्वर, सात आवेदनकर्ताओं ने स्थानीय नेता को टिकट देने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.