मंडीः प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बल्ह के लिडार सर्वे के लिए टीम मंडी पहुंच चुकी है, प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से पहले बैकफोस लिमिटेड जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से लीडार सर्वे करवाएगी, दो चरणों में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिडार सर्वे के लिए टीम ने जिला प्रशासन से 15 जून तक का समय मांगा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काफी समय से केंद्र सरकार से इस मसले को उठा रहे हैं, सर्वे के लिए विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं. लिडार सर्वे हेलीकॉप्टर की मदद से किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में वास्तविकता का पता लग सकेगा. प्रदेश सरकार के आदेश मिलने के बाद पर्यटन विभाग ने लिडार सर्वे के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन किया है.
लिडार सर्वे के लिए टीम मंडी पहुंची
इस कमेटी को पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक रोबिन चार्ज की अध्यक्षता में बनाया गया है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि लिडार सर्वे के लिए टीम मंडी पहुंच गई है, उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए जिला प्रशासन टीम की हर संभव मदद करेगा.
दो चरणों में किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण
आपको बता दें कि मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, यह एयरपोर्ट पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 2150 मीटर का रनवे बनेगा, जिसके लिए 3500 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम