करसोग/मंडी: जिले के करसोग उपमंडल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. यहां सभी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी तय समय पर लगे, इसके लिए प्रशासन ने सब डिवीजन स्तर पर टास्क फोर्स गठित की है. जिससे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आएगी. एसडीएम सन्नी शर्मा ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अधिकारियों को दूसरी डोज के तय लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए.
टास्क फोर्स हर पंचायत में ऐसे लोगों की पहचान करेगी, जिसने पहली डोज लगाने के 84 दिन बाद कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगाई है. इन लोगों की पहचान करने के बाद सभी को कोरोना की दूसरी डोज लगेगी, ताकि सौ फीसदी लक्ष्य को 30 नवंबर तक पूरा किया जा सके. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है.
एसडीएम सन्ना शर्मा का कहना है कि करसोग प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी सहरानीय कार्य किया है. हेल्थ विभाग सहित शिक्षा और पंचायतीराज की टीमों ने अति दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में घरद्वार पहुंच कर लोगों को कोरीना वैक्सीन लगाई है. इसी कड़े परिश्रम का नतीजा है कि करसोग ने तय समय में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के सौ फीसदी लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा कर लिया था. इसके बाद अब दूसरे डोज के लक्ष्य को भी हासिल करने को प्रशासन ने अभियान में तेजी लाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि कोविड 19 की वैक्सीन की दूसरी डोज का सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सब डिवीजन लेबल की टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है. जो पंचायत में जाकर ये पता लगाएगी की किसने अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि नवंबर अंत तक सेकेंड डोज के कार्य को पूरा किया जाएगा. इस बारे में अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.